हल्द्वानी: जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता और उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत पांडे का कहना है कि उत्तराखंड प्राकृतिक सुंदरता से भरा पड़ा है. यहां हर जगह पर फिल्म शूटिंग की लोकेशन हैं. उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने की मांग तो उठ रही है, लेकिन फिल्म सिटी बनाने से पहले सरकार को फिल्म ट्रेनिंग स्कूल (film training school) बनाने चाहिए. इससे यहां के युवाओं को मुंबई दिल्ली सहित अन्य जगहों पर फिल्म की ट्रेनिंग के लिए नहीं जाना पड़ेगा.
हेमंत पांडे का कहना है कि उत्तराखंड की सुंदरता अपने आप में फिल्म सिटी से कम नहीं है. उत्तराखंड में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और आने वाली फिल्मों में भी उत्तराखंड की भागीदारी रहेगी. सही मायने में पूरा उत्तराखंड फिल्म सिटी की तरह है. यहां पर प्राकृतिक सुंदरता है. लेकिन सरकार को इन जगहों को बढ़ावा देने का प्रयास करना चाहिए.
उत्तराखंड में अगर फिल्मों की अधिक से अधिक शूटिंग होगी तो यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. स्थानीय कलाकारों को भी फिल्म में जाने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उम्मीद है कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए और बेहतर हो इसके लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से फिल्म कृष की शूटिंग मनाली में हुई थी. उससे पहले उस स्थान को कोई नहीं जानता था. लेकिन कृष फिल्म की शूटिंग होने के बाद आज वह जगह पर्यटन के क्षेत्र में जानी जाती है. पर्यटकों के लिए कृष प्वॉइंट बना हुआ है.
वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री अजय भट्ट का कहना है कि उत्तराखंड पर्यटन प्रदेश है. यहां पर पर्यटन की अपार संभावना है. उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाने की बात तो चल रही है, लेकिन इसकी पहल सरकार को करनी है. अगर सरकार इसका प्रस्ताव केंद्र को देती है तो जरूर इसके प्रयास किए जाएंगे.