हल्द्वानी: उत्तराखंड में अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं है. उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप लांन्च पर शिकायत आते ही पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई करेगी. ट्रैफिक आई एप पर अभीतक चार शिकायतें आई थी. जिन पर ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की.
उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप लांन्च होते ही दो दिनों के भीतर यातायात उल्लंघन की चार शिकायतें सामने आई. शिकायत आने के बाद पुलिस ने वाहन स्वामियों को ट्रेस करते हुए उनका चालान किया. ऐसे में यातायात उल्लंघन की शिकायतों के लिए बनाया गया ट्रैफिक आई एप कारगर साबित हो रहा है.
पढ़ें- कुमाऊं की खड़ी होली पर 'कोरोना' संकट, होल्यारों ने मास्क पहन खेली होली
ट्रैफिक इंस्पेक्टर हल्द्वानी महेश चंद्रा ने बताया कि ट्रैफिक निदेशालय ने ट्रैफिक एप तैयार किया है. इस एप के जरिए आम आदमी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखा सकता है. आम आदमी नियम तोड़ने वाले व्यक्ति और गाड़ी की वीडियो व फोटो बनाकर ट्रैफिक आई एप पर अपलोड कर सकता है.
एप में सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर को एडमिन बनाया गया है, जो इस एप की निगरानी करेंगे. इसके बाद एडमिन अपने क्षेत्र की शिकायतों की जांच करेंगे और उस वाहन की पहचान कर ऑनलाइन चालान की कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैफिक इंस्पेक्टर महेश चंद्रा ने बताया कि एप लॉन्च होने के बाद दो दिन के भीतर हल्द्वानी में नो पार्किंग की चार शिकायत दर्ज की गई हैं. उक्त वाहनों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.