ETV Bharat / state

'उत्तराखंड में BJP का सर्वर होगा डाउन', PM की हल्द्वानी रैली पर प्रमोद कृष्णम का निशाना - हल्द्वानी ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी में रैली (PM Modi address rally in Haldwani) थी, जिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा (Acharya Pramod Krishnam targets PM Modi) है.

Acharya Pramod Krishnam
आचार्य प्रमोद कृष्णम
author img

By

Published : Dec 30, 2021, 6:16 PM IST

Updated : Dec 30, 2021, 7:11 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही प्रदेश में बयानबाजी का दौरा शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली (PM Modi address rally in Haldwani) पर कल्कि धाम संभल (उप्र) के पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी रैलियां कर लें, लेकिन उसका कोई भी लाभ बीजेपी को नहीं मिलने वाला है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हैं. गुरुवार को वे रामनगर में थे और प्रधानमंत्री की नैनीताल जिले के ही हल्द्वानी में रैली थी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की हल्द्वानी रैली को लेकर जब प्रमोद कृष्णम से सवाल किया तो उन्होंने कि उत्तराखंड की जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है. इसीलिए पीएम मोदी की रैलियों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बीजेपी की दुकान का शटर जल्द डाउन होने वाला है.

PM की हल्द्वानी रैली पर प्रमोद कृष्णम का निशाना.

पढ़ें- PM मोदी ने देवभूमि को दी 23 योजनाओं की सौगात, बोले- प्रदेश में सत्ता नहीं सेवा भाव वाली सरकार

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उत्तराखंड की जनता ने इसका मन बना लिया है. उन्होंने बीजेपी के मुख्यमंत्री बदलने पर भी तज कसा और कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी मुख्यमंत्री को बदलने वाली सरकार बन गई है. पहले सीएम को निर्णय दूसरा और दूसरे मुख्यमंत्री का फैसला तीसरा सीएम बदल देता है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के मंत्री खुद अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए सभी नेता कांग्रेस में वापस आते हुए दिख रहे है. उत्तराखंड में जल्द ही बीजेपी का सर्वर डाउन होने वाला है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम से जब यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वहां की सभी सीटों पर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 32 साल बाद जनता कांग्रेस की तरफ लौटना चाहती है. क्योंकि यूपी में जनता जाति धर्म की राजनीति से तंग आ चुकी है. साथ ही सपा को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सपा के साथ का खामियाजा 2017 में भुगत किया है. सपा से मिलकर कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में इसका नुकसान उठाना पड़ा था.

रामनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही प्रदेश में बयानबाजी का दौरा शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हल्द्वानी रैली (PM Modi address rally in Haldwani) पर कल्कि धाम संभल (उप्र) के पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी रैलियां कर लें, लेकिन उसका कोई भी लाभ बीजेपी को नहीं मिलने वाला है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम इन दिनों उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हैं. गुरुवार को वे रामनगर में थे और प्रधानमंत्री की नैनीताल जिले के ही हल्द्वानी में रैली थी. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की हल्द्वानी रैली को लेकर जब प्रमोद कृष्णम से सवाल किया तो उन्होंने कि उत्तराखंड की जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है. इसीलिए पीएम मोदी की रैलियों से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बीजेपी की दुकान का शटर जल्द डाउन होने वाला है.

PM की हल्द्वानी रैली पर प्रमोद कृष्णम का निशाना.

पढ़ें- PM मोदी ने देवभूमि को दी 23 योजनाओं की सौगात, बोले- प्रदेश में सत्ता नहीं सेवा भाव वाली सरकार

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उत्तराखंड की जनता ने इसका मन बना लिया है. उन्होंने बीजेपी के मुख्यमंत्री बदलने पर भी तज कसा और कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी मुख्यमंत्री को बदलने वाली सरकार बन गई है. पहले सीएम को निर्णय दूसरा और दूसरे मुख्यमंत्री का फैसला तीसरा सीएम बदल देता है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के मंत्री खुद अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए सभी नेता कांग्रेस में वापस आते हुए दिख रहे है. उत्तराखंड में जल्द ही बीजेपी का सर्वर डाउन होने वाला है.

आचार्य प्रमोद कृष्णम से जब यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वहां की सभी सीटों पर प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 32 साल बाद जनता कांग्रेस की तरफ लौटना चाहती है. क्योंकि यूपी में जनता जाति धर्म की राजनीति से तंग आ चुकी है. साथ ही सपा को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सपा के साथ का खामियाजा 2017 में भुगत किया है. सपा से मिलकर कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में इसका नुकसान उठाना पड़ा था.

Last Updated : Dec 30, 2021, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.