ETV Bharat / state

बैंक का कर्मचारी बन ठगे 3 लाख रुपए, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार - बैंक का कर्मचारी बन ठगी करने वाला गिरफ्तार

एसबीआई बैंक का कर्मचारी बनकर 3,37,712 रुपए ठगी करने वाला आरोपी दिल्ली से पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी का नाम कपिल कुमार है.

accused arrest
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 8:44 PM IST

हल्द्वानीः काठगोदाम पुलिस ने साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों से खाते की वेरीफाई करने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी ने एक युवक से करीब 3 लाख 38 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि बीते 29 अक्टूबर 2020 को दमुआढुंगा काठगोदाम निवासी राजेंद्र सिंह किरौला ने एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसके पास विकास नाम के एक युवक ने एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर फोन किया. जिसमें आरोपी ने क्रेडिट कार्ड और बैंक पासबुक की वेरीफाई के नाम पर ओटीपी ले ली. जिसके बाद उसके खाते से 3,37,712 रुपए निकाल दिए गए. पैसे निकलने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म के बाद किशोरी को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी कपिल कुमार को सोमेश्वर बिहार थाना छावला साउथ वेस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक फोन भी जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया है.

हल्द्वानीः काठगोदाम पुलिस ने साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों से खाते की वेरीफाई करने के नाम पर ठगी करता था. आरोपी ने एक युवक से करीब 3 लाख 38 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि बीते 29 अक्टूबर 2020 को दमुआढुंगा काठगोदाम निवासी राजेंद्र सिंह किरौला ने एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसके पास विकास नाम के एक युवक ने एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताकर फोन किया. जिसमें आरोपी ने क्रेडिट कार्ड और बैंक पासबुक की वेरीफाई के नाम पर ओटीपी ले ली. जिसके बाद उसके खाते से 3,37,712 रुपए निकाल दिए गए. पैसे निकलने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए.

ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म के बाद किशोरी को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पीड़ित ने आनन-फानन में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी कपिल कुमार को सोमेश्वर बिहार थाना छावला साउथ वेस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक फोन भी जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.