रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज में 2 वर्षीय बाघ का शव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया. प्रथम दृष्टया में आपसी संघर्ष में बाघ की मौत हो की आशंका जताई जा रही है.
बता दें कि देर शाम वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के प्लॉट संख्या 58 में वन कर्मियों को गश्त के दौरान एक बाघ का शव दिखा. शव मिलने से वन कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी.
ये भी पढ़ें: चीन बॉर्डर तक जाने वाली इस सड़क का हुआ बुरा हाल, सेना को हो सकती है दिक्कत
सूचना पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन प्रभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह साही ने बताया कि मृत बाघ की उम्र लगभग 2 वर्ष है. बाघ का शव 3 से 4 दिन पुराना लग रहा है. प्रथम दृष्टया आपसी संघर्ष में बाघ की मौत प्रतीत हो रही है.
साही ने कहा कि बाघ के शव का आज सुबह एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार पोस्टमॉर्टम कर शव को नष्ट करने की कार्रवाई की गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी.