हल्द्वानी: टीपी नगर थाना क्षेत्र के जीतपुर नेगी में रहने वाले एक मजदूर ने पत्नी के साथ हुए मामूली विवाद में पंखे से लटककर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश बरेली का रहने वाला था. दिनेश कश्यप (35 वर्ष) पत्नी और परिवार के साथ जीतपुर नेगी में रहता था. दिनेश कश्यप ठेकेदारी करने का काम करता था. देर रात नशे की हालत में जब घर पहुंचा तो पत्नी से झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी लगा ली.
जब दिनेश काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो पत्नी ने खिड़की से देखा तो वह पंखे से लटका हुआ था. पत्नी के चीखने पर पड़ोसियों ने उसे तुरंत नीचे उतारकर सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: लक्सर में 45 ग्राम स्मैक के साथ पांच लोग गिरफ्तार, भेजे गए जेल
एटीएम के कैश बॉक्स तोड़कर चोरी का प्रयास: हल्द्वानी कोतवाली से चंद कदम दूरी पर हल्द्वानी के बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा के बैंक स्थित एटीएम में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा कैश बॉक्स तोड़कर चोरी करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में बैंक प्रबंधक के तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.