रामनगरः उत्तराखंड वन विभाग जंगलों को आग से बचाने के लिए लाख दावे कर रहा है. लेकिन हकीकत ये है कि वन विभाग आग की घटनाओं को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है. नैनीताल के रामनगर पहुंचे प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 116 वनाग्नि की घटना सामने आई है. इस दौरान 98 हेक्टेयर जंगल जल गए हैं.
उत्तराखंड के जंगलों में लगातार वनाग्नि की घटनाएं बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो उत्तराखंड में वनाग्नि की 116 घटनाओं में 98 हेक्टेयर जंगल जल चुका है. ये जानकारी रामनगर पहुंचे प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने मीडिया से बातचीत में दी.
ये भी पढ़ेंः वनाग्नि से 8 जिलों में एक लाख से अधिक पौधे जलकर हुए खाक
उन्होंने बताया कि नैनीताल और अल्मोड़ा जिले वनाग्नि की घटनाएं अति संवेदनशील हैं. इस संबंध में एनडीआरएफ से भी बात हुई. एनडीआरएफ के मुताबिक पिछले 5 दिनों में नैनीताल वन प्रभाग में 10 आग की घटनाओं पर काबू पाया गया है.
प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आग की सूचना पर तुरंत रिस्पॉन्स लेते हुए कार्रवाई की जाए. अगर किसी क्षेत्र में वनाग्नि की घटना होती है तो समय रहते एनडीआरएफ की सहायता ली जाए.