हल्द्वानीः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार ने शनिवार और रविवार का चार जिलों में लॉकडाउन लगाया था, लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने बाज नहीं आए. इसी कड़ी में हल्द्वानी में पुलिस ने एमबी एक्ट, बिना मास्क के घूमने और लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले करीब 900 लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की है. जबकि, 3 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी वसूला है.
नैनीताल जिले में शासन के निर्देश के बाद 2 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. ऐसे में पुलिस ने भी लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई. कई जगहों पर तो पुलिस और जनता के बीच नोकझोंक भी देखने की मिली. क्योंकि, कई मामलों में लोगों को राहत भी दी गई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई पर अड़ी रही.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड से बाहर खदेड़ा गया टिड्डी दल, किसानों की जागरूकता आई कामः सुबोध उनियाल
वहीं, पुलिस प्रशासन ने कई लोगों का चालान किया. साथ ही लोगों से अपील की है कि वो अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए न सिर्फ लॉकडाउन का पालन करें. बल्कि, अति आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलें. जिससे कोरोनावायरस को फैलने से रोका जा सके.