रामनगर: लॉकडाउन के चलते आज हरिद्वार से 62 मजदूरों को उत्तराखंड परिवहन की बसों से रामनगर लाया गया. इनमें से ज्यादातर मजदूर मालधन और आस पास के क्षेत्र के हैं.
आपको बता दें कि ये सभी मजदूर लॉकडाउन के चलते जैसलमेर में फंसे हुए थे, जिनको जैसलमेर प्रसासन ने 2 दिन पहले हरिद्वार के लिए रवाना किया था, इन सभी मजदूरों का आज हरिद्वार पहुंचने पर स्वास्थ विभाग ने परीक्षण कर सभी 62 मजदूरों को रामनगर भेजा गया.
पढ़े- लॉकडाउन में फंसे 500 लोग 25 बसों से पहुंचे पौड़ी, होंगे होम क्वारंटाइन
वहीं, रामनगर पहुंचने पर प्रशासन ने इन सभी की लिस्टिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया. सभी को होम क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है. अपने घर पहुंचने पर इन मजदूरों में खुशी भी देखी गयी. वहीं, मजदूरों ने कहा कि हम 2 महीने से राजस्थान के जैसलमेर में फंसे हुए थे.