हल्द्वानी: प्रदेश में ब्लैक फंगस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 6 नए मरीज मिले हैं, जबकि 2 मरीज संदिग्ध हैं. शनिवार को ब्लैक फंगस के एक पॉजिटिव जबकि एक संदिग्ध मरीज की मौत हुई है.
अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. शनिवार को 5 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है, जबकि 12 मरीज ठीक हो कर घर लौटे हैं. 165 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 60 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 28 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें- भूस्खलन में फंसे मंत्री गणेश जोशी तो स्टाफ ने क्लियर किया रास्ता
डॉ. जोशी ने बताया कि अस्पताल में अभी भी 278 ऑक्सीजन युक्त बेड खाली है. ब्लैक फंगस और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम लगातार काम कर रही है.