हल्द्वानीः अवैध खनन पर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जिला खनन विभाग ने इस वर्ष अभी तक अवैध उप खनिज भंडारण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 मामले पकड़े हैं. जबकि, करीब 5 करोड़ का जुर्माना भी वसूला है. जिला खनन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन और अवैध उप खनिज भंडारण पर जिला प्रशासन आगे भी कार्रवाई करता रहेगा.
जिला खनन अधिकारी रवि नेगी के मुताबिक, जिलाधिकारी के निर्देश पर इस वर्ष अभीतक अवैध भंडारण पर 20 बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें कुछ भंडारण स्वामियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है. इन अवैध भंडारण पर कार्रवाई करते हुए करीब 5 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है.
पढ़ेंः भूमाफिया के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा बुजुर्ग को पड़ा महंगा, डर के साये में जीने को मजबूर
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ आगे भी कार्रवाई करता रहेगा. यही नहीं अवैध भंडारण पर कार्रवाई से सरकार के राजस्व में भी इजाफा हुआ है. जबकि खनन पर भी लगाम लगी है.