हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के तराई क्षेत्र में इस बार धान की फसल अच्छी होने से किसानो के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. वहीं, किसानों द्वारा धान को सरकारी क्रय केंद्र पर लाकर बेचा जा रहा है, जिससे किसानों को अच्छा खासा मुनाफा भी हो रहा है.
बता दें कि धान की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू हो चुका है जो 26 फरवरी तक चलेगा. वहीं, संभागीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहर रयाल ने बताया कि इस साल 417 एजेंसियों द्वारा किसानों से धान की खरीदारी की जा रही है. वहीं, कुमाऊं मंडल में अभी तक 45 लाख कुंतल धान की खरीद हो चुकी है, जबकि 790 करोड़ का भुगतान भी किसानों को दिया जा चुका है. वहीं, उन्होंने बताया कि खरीफ सत्र में इस साल 67 लाख कुंतल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः आज पेट्रोल के दामों में हुई इतनी वृद्धि, डीजल के दाम स्थिर
जानकारी के मुताबिक, इस बार धान की सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के जिलों से भी धान की खरीदारी की गई है. वहीं, सीमांत किसानों द्वारा नजदीकी क्रय केंद्र में धान का विक्रय किया गया है. वहीं, इस बार धान खरीद की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. जिससे इस प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जा सके.