नैनीतालः कोरोना संक्रमण के बीच नैनीताल से अच्छी खबर आई है. यहां जमातियों के संपर्क में आए 41 लोगों को टीआरसी क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि, सभी लोगों को अगले 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि बीते दिनों नैनीताल में कुछ लोग दिल्ली निजामुद्दीन से आए जमातियों के संपर्क में आए थे. जिसके बाद इन लोगों को एहतियातन नैनीताल के टीआरसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती किया गया. साथ ही उनके परिजनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया था. क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती 53 कोरोना संदिग्ध में से 41 लोगों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स पर लोगों ने बरसाए फूल, एएसपी ने जताया आभार
वहीं, नैनीताल के टीआरसी क्वॉरेंटाइन सेंटर में 12 लोग अभी भी अपना इलाज करवा रहे हैं. ये लोग भी जमातियों के संपर्क में आए हैं. जिसके बाद से सभी लोग यहां भर्ती हैं. उधर, डॉक्टरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज हुए 41 लोगों को आगामी 14 दिनों तक अपने घरों में रहने के निर्देश दिए हैं.