रामनगर: चैनपुरी जस्सा गांजा गांव में देर रात एक झोपड़ी में भीषण आग लग गई. झोपड़ी में आग लगने के कारण 3 मवेशियों की मौत हो गई. एक मवेशी बुरी तरह झुलस गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. झोपड़ी में आग लगने के कारण नकदी के साथ ही हजारों के सामान का नुकसान हुआ है. आग लगते ही झोपड़ी मे मौजूद 7 लोग तत्काल बाहर भागे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि, देर रात रामनगर के चैनपुरी जस्सा गांजा गांव के एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग देख ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
हालांकि तब तक झोपड़ी जलकर राख हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि झोपड़ी में आग लगने से 3 मवेशियों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई. एक 1 मवेशी आग में झुलसने से गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई मानव क्षति नहीं हुई. आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. आग लगने से घर में रखी 10 हजार नकदी के साथ ही हजारों रुपये का सामान जल गया है.