ETV Bharat / state

हल्द्वानी: अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार 29 वर्षीय दीपक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

हल्द्वानी में बुधवार रात गौलापार में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में स्कूटी सवार 29 वर्षीय दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 1:47 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को 108 सेवा से हल्द्वानी के बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि गौलापार किशनपुर निवासी 29 वर्षीय दीपक महतोलिया खेड़ा में रेस्टोरेंट का काम करता है. बुधवार देर रात रेस्टोरेंट बंद करने के बाद दीपक स्कूटी से अपने घर को जा रहा था. उस दौरान प्रतापपुर के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने 108 सेवा से घायल को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.
पढे़ं- सौतेली मां ने बेटी को खाने में मिलाकर खिलाया पारा, पीड़िता की हालत नाजुक

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज से वाहन की तलाश का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों के तरफ से अभी तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. बताया जा रहा कि दीपक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, जिसके ऊपर घर की सभी जिम्मेदारियां थी. दीपक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत गौलापार में अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को 108 सेवा से हल्द्वानी के बेस अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि गौलापार किशनपुर निवासी 29 वर्षीय दीपक महतोलिया खेड़ा में रेस्टोरेंट का काम करता है. बुधवार देर रात रेस्टोरेंट बंद करने के बाद दीपक स्कूटी से अपने घर को जा रहा था. उस दौरान प्रतापपुर के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने 108 सेवा से घायल को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है.
पढे़ं- सौतेली मां ने बेटी को खाने में मिलाकर खिलाया पारा, पीड़िता की हालत नाजुक

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज से वाहन की तलाश का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों के तरफ से अभी तहरीर नहीं आई है. तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. बताया जा रहा कि दीपक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, जिसके ऊपर घर की सभी जिम्मेदारियां थी. दीपक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.