ETV Bharat / state

रामनगर: जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख सहित 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सौंपा इस्तीफा - जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख का इस्तीफा

आज विकासखंड रामनगर में जेष्ठ प्रमुख सहित 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सामूहिक इस्तीफा देने के बाद विकासखंड में हड़कंप मच गया. जेष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने बीडीओ नारायण दत्त भट्ट द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्रता की गई है. साथ ही उन्होंंने बीडीओ की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं.

रामनगर
27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सौंपा इस्तीफा
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:34 PM IST

रामनगर: बीडीओ नारायण दत्त भट्ट की कार्यप्रणाली से खफा होकर जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख सहित 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने सहायक पंचायत अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंपते हुए आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा उनके क्षेत्र के मनरेगा के कामों में अड़ंगा लगाया जा रहा है. लिहाजा, जनप्रतिनिधियों ने आज सामूहिक इस्तीफा दिया है.

आज विकासखंड रामनगर में जेष्ठ प्रमुख सहित 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा देने के बाद विकासखंड में हड़कंप मच गया. जेष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने बीडीओ नारायण दत्त भट्ट पर आरोप लगाया कि मनरेगा की परियोजनाओं में हस्ताक्षर, विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने व अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सौंपा इस्तीफा.

इस्तीफा देने वालों में मालधन गोपालनगर से किरण, पीरुमदारा से महावीर रावत, किशनपुर छोई से चंद्रा फर्त्याल, कंधला से मुन्ना सिंह सामंत, सावल्दें पूरब पश्चिम से कैलाश चंद्र, टांडा मल्लू से मीना आर्य, धर्मपुरु से धीरेंद्र चौहान, बसई से मंजू, चिल्कीया से ललित मोहन, बेदाझाल से इरफान, दूल्हेपुरी से पूरन कोहली, गांधीनगर मालधन से राहुल कांडपाल, क्यारी से दीप चंद्र शास्त्री, हिम्मतपुर ब्लॉक से मिथिलेश भट्ट, शिवलालपुर पांडे से नीतू आर्या शामिल हैं.

ये भी पढ़े: अल्मोड़ा: ITBP के 34 जवान कोरोना पॉजिटिव, मुख्यालय में हड़कंप

इसके अलावा पाठकोट से भावना त्रिपाठी, उदयपुरी चोपड़ा से सुमन चौधरी, नाथूपुर छोई से मोरध्वज लटवाल, हलदुआ से अमरजीत कौर, नयागांव चौहान से महेश भारद्वाज, जशागांजा से कमला देवी, मालधनचौड़ से तनुजा देवी, मालधन देवीपुरा से सरिता देवी, सक्खनपुर से ओमवती देवी, ढिकुली से खष्टी देवी, दयारामपुर टांडा से विजय कटारिया समेत 27 लोगों ने प्रभारी एडीओ पंचायत दिनेश सैनी को सामूहिक इस्तीफा दिया.

खंड विकास अधिकारी नारायण दत्त भट्ट ने कहा कि बीडीसी सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा देने की बात उन्हें नहीं पता है. साथ ही उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी निराधार और बेबुनियाद है.

रामनगर: बीडीओ नारायण दत्त भट्ट की कार्यप्रणाली से खफा होकर जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख सहित 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने सहायक पंचायत अधिकारी को अपना इस्तीफा सौंपते हुए आरोप लगाया कि खंड विकास अधिकारी द्वारा उनके क्षेत्र के मनरेगा के कामों में अड़ंगा लगाया जा रहा है. लिहाजा, जनप्रतिनिधियों ने आज सामूहिक इस्तीफा दिया है.

आज विकासखंड रामनगर में जेष्ठ प्रमुख सहित 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा देने के बाद विकासखंड में हड़कंप मच गया. जेष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने बीडीओ नारायण दत्त भट्ट पर आरोप लगाया कि मनरेगा की परियोजनाओं में हस्ताक्षर, विकास कार्यों में बाधा पहुंचाने व अभद्रता करने का आरोप लगाया है.

27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सौंपा इस्तीफा.

इस्तीफा देने वालों में मालधन गोपालनगर से किरण, पीरुमदारा से महावीर रावत, किशनपुर छोई से चंद्रा फर्त्याल, कंधला से मुन्ना सिंह सामंत, सावल्दें पूरब पश्चिम से कैलाश चंद्र, टांडा मल्लू से मीना आर्य, धर्मपुरु से धीरेंद्र चौहान, बसई से मंजू, चिल्कीया से ललित मोहन, बेदाझाल से इरफान, दूल्हेपुरी से पूरन कोहली, गांधीनगर मालधन से राहुल कांडपाल, क्यारी से दीप चंद्र शास्त्री, हिम्मतपुर ब्लॉक से मिथिलेश भट्ट, शिवलालपुर पांडे से नीतू आर्या शामिल हैं.

ये भी पढ़े: अल्मोड़ा: ITBP के 34 जवान कोरोना पॉजिटिव, मुख्यालय में हड़कंप

इसके अलावा पाठकोट से भावना त्रिपाठी, उदयपुरी चोपड़ा से सुमन चौधरी, नाथूपुर छोई से मोरध्वज लटवाल, हलदुआ से अमरजीत कौर, नयागांव चौहान से महेश भारद्वाज, जशागांजा से कमला देवी, मालधनचौड़ से तनुजा देवी, मालधन देवीपुरा से सरिता देवी, सक्खनपुर से ओमवती देवी, ढिकुली से खष्टी देवी, दयारामपुर टांडा से विजय कटारिया समेत 27 लोगों ने प्रभारी एडीओ पंचायत दिनेश सैनी को सामूहिक इस्तीफा दिया.

खंड विकास अधिकारी नारायण दत्त भट्ट ने कहा कि बीडीसी सदस्यों का सामूहिक इस्तीफा देने की बात उन्हें नहीं पता है. साथ ही उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी निराधार और बेबुनियाद है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.