नैनीताल: नानकमत्ता से नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की कार बल्दियाखान में 1000 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस सड़क दुर्घटना में कार सवार एक दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. घटनास्थल पर पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है.
बता दें कि उधम सिंह नगर के नानकमत्ता निवासी इजहार खान अपनी पत्नी नौरीन खान के साथ घूमने के लिए नैनीताल जा रहे थे, तभी उनकी कार बेकाबू होकर सड़क से 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी खाई में गिरती देख आरुखान के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद दोनों के शवों को निकाला गया. एम्बुलेंस की मदद से दोनो शवों को नैनीताल भेजा गया.
पढे़ं- महिला हॉकी टीम की हार पर पटाखे फोड़ने वाले तीन युवक गिरफ्तार, केस दर्ज
घटना के बाद नैनीताल के सीओ सिटी संदीप नेगी ने बताया दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.