ETV Bharat / state

गौला नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, तेज बहाव में फंसने से हुआ हादसा - haldwani crime news

गौला नदी में नहाने के दौरान डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तेज बहाव में फंसने से यह हादसा हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 4:26 PM IST

हल्द्वानी: पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी-नालों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में प्रशासन लोगों को नदी नालों के किनारे नहीं जाने की अपील भी कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी नालों में नहाने जा रहे हैं. दरअसल गौला नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

दोस्त को बचाने मे नाकाम रहे साथी: मृतक बच्चे की पहचान दिव्यांशु निवासी राजपुरा क्षेत्र 16 क्वार्टर धोबी घाट के रूप में हुई है. वह अपने दोस्तों के साथ गौला नदी में नहाने के लिए गया था, तभी वह बहाव में फंस गया और देखते ही देखते वह पानी में डूब गया. मृतक बच्चे के साथियों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. वहीं, स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को बच्चे की डूबने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को नदी से निकालकर बेस हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने बताया बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लक्सर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

जिला प्रशासन की अपील दरकिनार कर रहे लोग: पुलिस और जिला प्रशासन की अपील लोग दरकिनार कर नदी में नहाने जा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि 12 वर्षीय बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस प्रशासन का कहना है कि बरसात के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. लोगों से अपील की गई है कि बरसात के दौरान नदी नालों के किनारे और उसमें नहाने नहीं जाए, वरना ऐसे हादसे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में तीनपानी बाईपास पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी: पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते नदी-नालों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में प्रशासन लोगों को नदी नालों के किनारे नहीं जाने की अपील भी कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी नालों में नहाने जा रहे हैं. दरअसल गौला नदी में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

दोस्त को बचाने मे नाकाम रहे साथी: मृतक बच्चे की पहचान दिव्यांशु निवासी राजपुरा क्षेत्र 16 क्वार्टर धोबी घाट के रूप में हुई है. वह अपने दोस्तों के साथ गौला नदी में नहाने के लिए गया था, तभी वह बहाव में फंस गया और देखते ही देखते वह पानी में डूब गया. मृतक बच्चे के साथियों ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे. वहीं, स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को बच्चे की डूबने की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को नदी से निकालकर बेस हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, राजपुरा चौकी इंचार्ज दिनेश जोशी ने बताया बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लक्सर में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

जिला प्रशासन की अपील दरकिनार कर रहे लोग: पुलिस और जिला प्रशासन की अपील लोग दरकिनार कर नदी में नहाने जा रहे हैं. जिसका नतीजा है कि 12 वर्षीय बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी. पुलिस प्रशासन का कहना है कि बरसात के चलते नदी नालों का जलस्तर बढ़ गया है. लोगों से अपील की गई है कि बरसात के दौरान नदी नालों के किनारे और उसमें नहाने नहीं जाए, वरना ऐसे हादसे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में तीनपानी बाईपास पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Jun 29, 2023, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.