ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में 1.70 लाख युवाओं ने नहीं लगवाई वैक्सीन, कैसे लड़ेंगे कोरोना से जंग?

नैनीताल जिले में 18 से 45 साल तक के 7 लाख 59 हजार लोगों का वैक्सीनेशन होना था, जिसमें 1 लाख 70 हजार युवाओं ने अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगवाई है.

Nainital district
युवाओं ने नहीं लगवाई वैक्सीन
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 10:45 PM IST

नैनीताल: पूरा विश्व इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, कोरोना को मात देने के लिए देश भर में सरकार मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके, लेकिन इसका कुछ ज्यादा असर नैनीताल जनपद में देखने को नहीं मिल रहा है. बता दें कि जिले में 1 लाख 70 हजार युवाओं ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. ऐसे में कोरोना को मात देना काफी मुश्किल साबित होगा.

नैनीताल जिले में 15 दिन के भीतर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जिले में 18 से 45 साल तक के 7 लाख 59 हजार लोगों का वैक्सीनेशन होना था, जिसमें 1 लाख 70 हजार युवाओं ने अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं ली है. उन लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द इन लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.

युवाओं ने नहीं लगवाई वैक्सीन.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 25 नए संक्रमित, नैनीताल में सबसे ज्यादा मरीज

जिलाधिकारी ने बताया कि बूथ स्तर पर बीएलओ 18 प्लस उन युवाओं का चिन्हित करेंगे जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. ताकि सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. स्वास्थ विभाग के अधिकारी अब घर-घर जाकर भी वैक्सीन लगाने का काम करेंगे. वहीं, जिलाधिकारी ने डीएसए खेल मैदान का निरीक्षण किया, जहां वैक्सीनेशन केंद्र बनाया जाना है.

नैनीताल: पूरा विश्व इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीं, कोरोना को मात देने के लिए देश भर में सरकार मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. ताकि लोगों की जान बचाई जा सके, लेकिन इसका कुछ ज्यादा असर नैनीताल जनपद में देखने को नहीं मिल रहा है. बता दें कि जिले में 1 लाख 70 हजार युवाओं ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. ऐसे में कोरोना को मात देना काफी मुश्किल साबित होगा.

नैनीताल जिले में 15 दिन के भीतर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि जिले में 18 से 45 साल तक के 7 लाख 59 हजार लोगों का वैक्सीनेशन होना था, जिसमें 1 लाख 70 हजार युवाओं ने अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज नहीं ली है. उन लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. ताकि जल्द से जल्द इन लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके.

युवाओं ने नहीं लगवाई वैक्सीन.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 25 नए संक्रमित, नैनीताल में सबसे ज्यादा मरीज

जिलाधिकारी ने बताया कि बूथ स्तर पर बीएलओ 18 प्लस उन युवाओं का चिन्हित करेंगे जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है. ताकि सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. स्वास्थ विभाग के अधिकारी अब घर-घर जाकर भी वैक्सीन लगाने का काम करेंगे. वहीं, जिलाधिकारी ने डीएसए खेल मैदान का निरीक्षण किया, जहां वैक्सीनेशन केंद्र बनाया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.