हरिद्वार: शनिवार देर रात वाल्मीकि बस्ती (Haridwar Valmiki Basti) में मामूली कहासुनी में कुछ युवकों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया. आनन-फानन में परिजन घायल युवक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है.
ज्वालापुर वाल्मीकि बस्ती में चाकू से गोदकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. बताया गया कि युवक का कुछ परिचितों से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बात इस कदर बढ़ी की युवकों ने दूसरे युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिए. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-हरिद्वार में कोतवाली से चंद कदम दूर बैंक में घुसे बदमाश, उड़ा ले गए CCTV का DVR
ज्वालापुर कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि युवक का नाम राजू है, चाकू लगने से उसकी मौत हुई है. परिजन खुद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.