ETV Bharat / state

रुड़की: पेड़ से लीची तोड़ने से मना करने पर युवक को चाकू से गोदा, अस्पताल में भर्ती - रुड़की

रुड़की में बाग से लीची तोड़ने से मना करने पर बाग की रखवाली कर रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद दो आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल युवक को अस्पचाल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को अभी तक तहरीर नहीं मिली है.

roorkee litchi news
रुड़की लीची न्यूज
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 9:52 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बाग से लीची तोड़ने से मना करने पर बाग की रखवाली कर रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल युवक को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. हालांकि, पुलिस को अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है.

बता दें, रानीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ मीरपुर निवासी माजिद ने धनोरी में एक बाग ठेके पर लिया हुआ है. इस बाग के बराबर में ज्वालापुर निवासी एक महिला ने भी बाग ठेके पर लिया हुआ है. महिला ने माजिद के बाग से लीची तोड़ ली, जिस पर माजिद ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि महिला के साथ आए दो युवकों ने माजिद पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- बागेश्वर: व्यापारी से ऑनलाइन ठगी की कोशिश नाकाम, 112 पर शिकायत

हमले के बाद माजिद ने शोर मचा दिया और मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन इससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं, माजिद को घायल अवस्था में रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची. मामले में पिरान कलियर थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बाग से लीची तोड़ने से मना करने पर बाग की रखवाली कर रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल युवक को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. हालांकि, पुलिस को अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है.

बता दें, रानीपुर थाना क्षेत्र के गढ़ मीरपुर निवासी माजिद ने धनोरी में एक बाग ठेके पर लिया हुआ है. इस बाग के बराबर में ज्वालापुर निवासी एक महिला ने भी बाग ठेके पर लिया हुआ है. महिला ने माजिद के बाग से लीची तोड़ ली, जिस पर माजिद ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि महिला के साथ आए दो युवकों ने माजिद पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- बागेश्वर: व्यापारी से ऑनलाइन ठगी की कोशिश नाकाम, 112 पर शिकायत

हमले के बाद माजिद ने शोर मचा दिया और मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन इससे पहले ही आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं, माजिद को घायल अवस्था में रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची. मामले में पिरान कलियर थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.