हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मृतक युवक के घर में होली पर मातम पसर गया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला हॉस्पिटल हरिद्वार भेज दिया.
बहादराबाद थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो युवक शुभम पुत्र जुम्मन निवासी बहादराबाद और अरमान निवासी सलेमपुर बाइक पर कलियर से नहर पटरी होते हुए बहादराबाद आ रहे थे, जैसे ही वो बहादराबाद थानाक्षेत्र में गणपति बैंक्वेट हॉल के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक में उन्हें साइड मारी दी. इस हादसे में शुभम और अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. शुभम और अरमान को पुलिस ने 108 की मदद से पास के निजी हॉस्पिटल में लेकर गए. डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया और अरमान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ें- Smack Smuggling: गेहूं के खेत में महिला-पुरुष बेच रहे थे स्मैक, 5 लाख के माल के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि शुभम और अरमान के परिजनों की तरफ से अभीतक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर आगे का कार्रवाई की जाए, फिलहाल पुलिस ट्रक चालक का पता लगाने में जुटी हुई है. इसके लिए घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी देखा जाएगा. इस सड़क हादसे के बाद शुभम के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. घर में त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं.
बता दें कि टोल टैक्स बचाने और रास्ता छोटा होने के कारण अधिकांश वाहन सहारनपुर की तरफ से नहर पटरी के रास्ते आते हैं. इसीलिए यहां पर वाहनों का दबाव अधिक बढ़ जाता है, जो सड़क हादसों का बड़ा कारण बनते हैं.