हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में देर रात बाइक सवार युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया (youth died in road accident). युवक की तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई (road accident in haridwar). टक्कर इतनी जबदस्त थी कि युवक की मौके पर ही बेहोश हो गया.
राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 की मदद से युवक को हरिद्वार के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम बंटी सैनी बताया जा रहा है.
पढ़ें- मसूरी: बस की टक्कर लगने से खाई में गिरी कार, स्टाफ क्वार्टर में भी लगी आग
जानकारी के मुताबिक बंटी सैनी पुत्र वेद प्रकाश निवासी आर्य नगर ज्वालापुर बीएचईएल की तरफ से अपने घर जा रहा था. तभी सेक्टर दो में बैरियर के पास बंटी ने बाइक पर से नियत्रंण खो दिया. अनियंत्रित बाइक सीधे सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई. कोतवाली रानीपुर इंचार्ज रमेश रमेश तनवार ने बताया कि उनको पता चला है कि बाइक सवार काफी तेज स्पीड में था.
इस कारण ये हादसा हुआ. इस हादसे में बंटी की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि तेज रफ्तार और लापरवाही लोगों की जान ले रही है. हरिद्वार में बीते तीन दिनों के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
पढ़ें- 25 हजार का इनामी चोर आया पुलिस के हाथ, लंबे समय से चल रहा था फरार
उधर कनखल थाना (Haridwar Kankhal Police Station) क्षेत्र में टक्कर लगने से हुई स्कूटी सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक और सड़क दुर्घटना (Haridwar road accident) के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.