रुड़की: आसफनगर गंगनहर झाल से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान विकास पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम गोविंदपुर टोडा कल्याणपुर के रूप में हुई है. मृतक बीते 28 फरवरी को कलियर के बावनदरे से एक युवती को बचाने के प्रयास में गंगनहर में डूबकर लापता हो गया था, तभी से उसके परिजन उसकी तलाश में जुटे थे.
ये भी पढ़ें: टिहरी झील किनारे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दरअसल कोटामाछारेहडी धनोरी गांव निवासी साक्षी ने 28 फरवरी को गंगनहर में छलांग लगा दी थी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाने पर विकास उसे बचाने के प्रयास में गंगनहर में छलांग लगा दी. जिसमें विकास गंगनहर में डूब गया और लापता हो गया. तभी से परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे.
देर शाम मृतक विकास का शव पुलिस ने गंगनहर आसफनगर झाल से बरामद किया. जैसे ही विकास के शव मिलने की सूचना उसके परिजनों तक पहुंची तो कोहराम मच गया. वहीं, मामले में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.