ETV Bharat / state

बाबा रामदेव के बयानों पर भड़की कांग्रेस, हरिद्वार में हल्ला बोल - हरिद्वार में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

हरिद्वार में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के बाबा रामदेव पर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि अगर बाबा रामदेव अपने हाल के बयानों पर माफी नहीं मांगते हैं तो बाबा रामदेव का बहिष्कार किया जाएगा.

youth congress protests
youth congress protests
author img

By

Published : May 28, 2021, 4:06 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:07 PM IST

हरिद्वार: एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर बाबा रामदेव में जो सवाल खड़े किए हैं, उसको लेकर कांग्रेस बाबा के खिलाफ आक्रामक होती जा रही है. शुक्रवार को हरिद्वार में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पतंजलि फेस-1 के गेट के सामने बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया.

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि एलोपैथिक डॉक्टर दिन-रात कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. मरीजों की सेवा करते हुए कोरोना की जद में आने से कई डॉक्टरों की मौत हो गई है. ऐसे में बाबा रामदेव डॉक्टरों को बदनाम कर रहे हैं, वो ऐसे शब्दों को प्रयोग कर रहे हैं, जिससे देश की जनता आहत हुई है.

पढ़ें- बालकृष्ण बोले- आयुर्वेद से ईर्ष्या करने वाले कर रहे हैं रामदेव को बदनाम

भुल्लर ने कहा कि अपने बयानों को लेकर बाबा रामदेव मांफी मांगें या फिर सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे. बाबा रामदेव को जेल भेजना चाहिए. कोरोना काल को देखते हुए आज युवा कांग्रेस ने सांकेतिक प्रदर्शन किया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यह लड़ाई का अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है. अगर उनकी मांगों के अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.

वहीं, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा जनता को गुमराह करने की साजिश रची गई है. यह साजिश सरकार और बाबा रामदेव ने जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए रची है. अगर बाबा रामदेव माफी नहीं मांगते हैं तो बाबा रामदेव का बहिष्कार करने का कार्य किया जाएगा.

क्या है विवाद

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कहा था कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं बीमारी का इलाज करने में असफल रही हैं. आईएमए के अनुसार, रामदेव ने कहा कि 'एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है.' भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने रामदेव के बयान को 'अज्ञानता भरी' टिप्पणी करार दिया था और मांग की थी कि कथित रूप से लोगों को भ्रमित करने और एलोपैथी दवाओं को 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' बताने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रामदेव को पत्र लिखकर उनसे विवादित बयान वापस लेने को कहा था.

पढ़ें- रामदेव का बड़ा बयान: 1 साल में 1000 एलोपैथी डॉक्टरों को आयुर्वेद में करेंगे कन्वर्ट

वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने रामदेव की टिप्पणी से इनकार किया था और इसे 'गलत' बताया. पतंजलि योगपीठ ने एक बयान जारी कर टिप्पणी का खंडन किया था और कहा है कि 'यह स्पष्ट किया गया है कि वीडियो का संपादित किया गया संस्करण स्वामी जी द्वारा दिए जा रहे संदर्भ से अलग है.

फिर डॉक्टरों पर दिया बयान

अभी ये विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि स्वामी रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो गया, जहां बाबा रामदेव इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 1000 से ज्यादा डॉक्टर वैक्सीन की डबल डोज लगाने के बाद मर गए हैं. जो अपने आपको ही नहीं बता पाए वो कैसी डॉक्टरी. वो डॉक्टर (टर्र-टर्र कहकर) शब्द का मजाक भी बना रहे हैं. इस वीडियो में रामदेव कह रहे हैं कि डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो, जिसके पास कोई डिग्री नहीं है लेकिन वो फिर भी वो सबका डॉक्टर हैं.

फिर आयुर्वेद पर छिड़ा घमासान

हरिद्वार के योग ग्राम में चल रहे योग शिविर में बाबा रामदेव ने अब ये एलान कर दिया कि वह अगले एक साल में एक हजार एलोपैथी डॉक्टरों को आयुर्वेद में कन्वर्ट करेंगे. बाबा रामदेव ने कहा कि यह धर्म परिवर्तन नहीं, बल्कि सिर्फ डॉक्टरों का एलोपैथी से आयुवेद में परिवर्तन होगा. इसके साथ ही उनकी ये बताने की कोशिश करेंगे कि आयुर्वेद में कितनी शक्ति है.

youth congress
चंपावत में भी बाबा रामदेव पर बरसी कांग्रेस

चंपावत में भी बाबा रामदेव पर बरसी कांग्रेस

चंपावत में योग गुरू बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथिक चिकित्सा पद्वति को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने कहा कि कोरोना काल में सभी डॉक्टर दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में रामदेव का बयान डॉक्टरों का मनोबल गिरा रहा है. उन्हें डॉक्टरों से सार्वजनिक रूप से भी माफी मांगनी चाहिए.

हरिद्वार: एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर बाबा रामदेव में जो सवाल खड़े किए हैं, उसको लेकर कांग्रेस बाबा के खिलाफ आक्रामक होती जा रही है. शुक्रवार को हरिद्वार में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पतंजलि फेस-1 के गेट के सामने बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया.

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि एलोपैथिक डॉक्टर दिन-रात कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. मरीजों की सेवा करते हुए कोरोना की जद में आने से कई डॉक्टरों की मौत हो गई है. ऐसे में बाबा रामदेव डॉक्टरों को बदनाम कर रहे हैं, वो ऐसे शब्दों को प्रयोग कर रहे हैं, जिससे देश की जनता आहत हुई है.

पढ़ें- बालकृष्ण बोले- आयुर्वेद से ईर्ष्या करने वाले कर रहे हैं रामदेव को बदनाम

भुल्लर ने कहा कि अपने बयानों को लेकर बाबा रामदेव मांफी मांगें या फिर सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे. बाबा रामदेव को जेल भेजना चाहिए. कोरोना काल को देखते हुए आज युवा कांग्रेस ने सांकेतिक प्रदर्शन किया है. उन्होंने चेतावनी दी कि यह लड़ाई का अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है. अगर उनकी मांगों के अनुरूप कार्रवाई नहीं हुई तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.

वहीं, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा जनता को गुमराह करने की साजिश रची गई है. यह साजिश सरकार और बाबा रामदेव ने जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए रची है. अगर बाबा रामदेव माफी नहीं मांगते हैं तो बाबा रामदेव का बहिष्कार करने का कार्य किया जाएगा.

क्या है विवाद

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का हवाला देते हुए भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने कहा था कि रामदेव ने दावा किया है कि एलोपैथी 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' है और भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मंजूर की गई रेमडेसिविर, फेवीफ्लू तथा ऐसी अन्य दवाएं बीमारी का इलाज करने में असफल रही हैं. आईएमए के अनुसार, रामदेव ने कहा कि 'एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है.' भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने रामदेव के बयान को 'अज्ञानता भरी' टिप्पणी करार दिया था और मांग की थी कि कथित रूप से लोगों को भ्रमित करने और एलोपैथी दवाओं को 'मूर्खतापूर्ण विज्ञान' बताने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रामदेव को पत्र लिखकर उनसे विवादित बयान वापस लेने को कहा था.

पढ़ें- रामदेव का बड़ा बयान: 1 साल में 1000 एलोपैथी डॉक्टरों को आयुर्वेद में करेंगे कन्वर्ट

वहीं, मामले को तूल पकड़ता देख हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट ने रामदेव की टिप्पणी से इनकार किया था और इसे 'गलत' बताया. पतंजलि योगपीठ ने एक बयान जारी कर टिप्पणी का खंडन किया था और कहा है कि 'यह स्पष्ट किया गया है कि वीडियो का संपादित किया गया संस्करण स्वामी जी द्वारा दिए जा रहे संदर्भ से अलग है.

फिर डॉक्टरों पर दिया बयान

अभी ये विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि स्वामी रामदेव का एक और वीडियो वायरल हो गया, जहां बाबा रामदेव इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि 1000 से ज्यादा डॉक्टर वैक्सीन की डबल डोज लगाने के बाद मर गए हैं. जो अपने आपको ही नहीं बता पाए वो कैसी डॉक्टरी. वो डॉक्टर (टर्र-टर्र कहकर) शब्द का मजाक भी बना रहे हैं. इस वीडियो में रामदेव कह रहे हैं कि डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो, जिसके पास कोई डिग्री नहीं है लेकिन वो फिर भी वो सबका डॉक्टर हैं.

फिर आयुर्वेद पर छिड़ा घमासान

हरिद्वार के योग ग्राम में चल रहे योग शिविर में बाबा रामदेव ने अब ये एलान कर दिया कि वह अगले एक साल में एक हजार एलोपैथी डॉक्टरों को आयुर्वेद में कन्वर्ट करेंगे. बाबा रामदेव ने कहा कि यह धर्म परिवर्तन नहीं, बल्कि सिर्फ डॉक्टरों का एलोपैथी से आयुवेद में परिवर्तन होगा. इसके साथ ही उनकी ये बताने की कोशिश करेंगे कि आयुर्वेद में कितनी शक्ति है.

youth congress
चंपावत में भी बाबा रामदेव पर बरसी कांग्रेस

चंपावत में भी बाबा रामदेव पर बरसी कांग्रेस

चंपावत में योग गुरू बाबा रामदेव की ओर से एलोपैथिक चिकित्सा पद्वति को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी ने कहा कि कोरोना काल में सभी डॉक्टर दिन रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं, ऐसे में रामदेव का बयान डॉक्टरों का मनोबल गिरा रहा है. उन्हें डॉक्टरों से सार्वजनिक रूप से भी माफी मांगनी चाहिए.

Last Updated : May 28, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.