लक्सर: कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर चौकी टीम (Kotwali Sultanpur Chowki) ने चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 8.22 ग्राम स्मैक और तराजू बरामद किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौर हो कि सुल्तानपुर चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे. इस दौरान गांव इस्माइलपुर से निहंदपुर मार्ग पर महतोली गांव टांडा चौराहे के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया. पुलिस को पास आता देख युवक भागने लगा, जिसका पीछा करने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से 8.22 ग्राम स्मैक तराजू और 2900 रुपए नगद बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-बंद घर में मिली 17 लाख की अवैध शराब, चुनाव में इस्तेमाल की आशंका
वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अहसान उर्फ मोटा बताया है, जो सुल्तानपुर का रहने वाला है. अहसान ने बताया कि वो सुल्तानपुर गांव के ही सरफराज से सस्ते दामों पर स्मैक खरीदता है और आसपास के युवकों को अच्छे दाम पर बेचता था, जिससे उसे मोटा मुनाफा मिलता है. वहीं कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के पहचान पर सरफराज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.