ETV Bharat / state

हरिद्वार: काठा पीर मेले का फर्जी वीडियो वायरल करने वाला गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - haridwar crime news

काठा पीर मेले (katha pir fair) को फर्जी वीडियो के माध्यम से बदनाम करने की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल भी कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि 5 दिनों तक चलने वाला यह मेला निर्विघ्न संपन्न हुआ है.

Haridwar
हरिद्वार
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 1:42 PM IST

हरिद्वार: सांप्रदायिक सौहार्द और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल काठा पीर के मेले (katha pir fair) को फर्जी वीडियो के माध्यम से बदनाम करने की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने लक्सर क्षेत्र के एक गांव से दबोचा है. आरोपी ने मेले में पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ने और उनकी पिटाई करने का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जबकि लंबे समय बाद ऐसा हुआ कि पथरी थाना क्षेत्र में होने वाला काठा पीर का मेला निर्विघ्न संपन्न हुआ है.

पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि काठा मेला क्षेत्र का अकेला ऐसा मेला है, जो 24 घंटे चलता है और लोग मेले में 24 घंटे आते-जाते रहते हैं. यही कारण है कि यहां पर पुलिस की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है. मेले में किसी तरह का कोई बवाल ना हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. यही कारण रहा कि 5 दिन तक चले इस मेले में ना तो किसी जेब कटी और ना ही किसी तरह का कोई बवाल हुआ, लेकिन कुछ लोगों ने साजिश कर इस मेले की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.

काठा पीर मेले का फर्जी वीडियो चलाने वाला गिरफ्तार.

आरोपी ने जुर्म कबूला: आरोपी शौकीन का कहना है कि यह वीडियो उसने कुछ लोगों के बहकावे में आकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. है यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड (edited) है, जबकि यह वीडियो मेले की है ही नहीं.
पढ़ें- सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर, एक्शन में आए कुमाऊं कमिश्रर दीपक रावत

तहसील प्रशासन ने सम्पन्न कराया मेला: बता दें, पथरी थाना क्षेत्र में बीते दशकों से लग रहा काठा पीर बाबा का मेला हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है. इस मेले में हिंदू मुस्लिम सभी संप्रदाय के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. इस बार दो ठेकेदारों की आपसी रंजिश ने इस धार्मिक मेले का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया. विवाद के चलते इस बार इस मेले का संचालन किसी ठेकेदार द्वारा नहीं बल्कि तहसील प्रशासन द्वारा संपन्न कराया.

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द: पुलिस का कहना है कि फर्जी वीडियो के सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ इस साजिश को रचने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: सांप्रदायिक सौहार्द और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल काठा पीर के मेले (katha pir fair) को फर्जी वीडियो के माध्यम से बदनाम करने की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने लक्सर क्षेत्र के एक गांव से दबोचा है. आरोपी ने मेले में पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ने और उनकी पिटाई करने का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जबकि लंबे समय बाद ऐसा हुआ कि पथरी थाना क्षेत्र में होने वाला काठा पीर का मेला निर्विघ्न संपन्न हुआ है.

पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि काठा मेला क्षेत्र का अकेला ऐसा मेला है, जो 24 घंटे चलता है और लोग मेले में 24 घंटे आते-जाते रहते हैं. यही कारण है कि यहां पर पुलिस की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है. मेले में किसी तरह का कोई बवाल ना हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. यही कारण रहा कि 5 दिन तक चले इस मेले में ना तो किसी जेब कटी और ना ही किसी तरह का कोई बवाल हुआ, लेकिन कुछ लोगों ने साजिश कर इस मेले की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है.

काठा पीर मेले का फर्जी वीडियो चलाने वाला गिरफ्तार.

आरोपी ने जुर्म कबूला: आरोपी शौकीन का कहना है कि यह वीडियो उसने कुछ लोगों के बहकावे में आकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. है यह वीडियो पूरी तरह से एडिटेड (edited) है, जबकि यह वीडियो मेले की है ही नहीं.
पढ़ें- सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर, एक्शन में आए कुमाऊं कमिश्रर दीपक रावत

तहसील प्रशासन ने सम्पन्न कराया मेला: बता दें, पथरी थाना क्षेत्र में बीते दशकों से लग रहा काठा पीर बाबा का मेला हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है. इस मेले में हिंदू मुस्लिम सभी संप्रदाय के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं. इस बार दो ठेकेदारों की आपसी रंजिश ने इस धार्मिक मेले का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया. विवाद के चलते इस बार इस मेले का संचालन किसी ठेकेदार द्वारा नहीं बल्कि तहसील प्रशासन द्वारा संपन्न कराया.

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द: पुलिस का कहना है कि फर्जी वीडियो के सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ इस साजिश को रचने वाले अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 16, 2022, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.