हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ बहला-फुसलाकर पहले दुष्कर्म (Threatening rape of minor girl) करने और फिर इस घटना का विरोध करने पर परिजनों को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज (Police registered a case in rape case) किया है. इस मामले में अब पुलिस पीड़िता के 164 के बयान कराने की तैयारी कर रही है. वहीं, कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की एक टीम फरार हो चुके आरोपी की तलाश में दबिश भी दे रही है.
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर शिकायत की है कि कक्षा दस में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बेटी को सन्नी निवासी नया गांव जुर्स कंट्री ज्वालापुर बहला फुसला कर ले गया. जिसके बाद उसने, उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. घर लौटी बेटी ने जब आपबीती परिजनों को बताई तो परिजन आरोपी के घर पहुंचे. वहीं, शिकायत पर आरोपी बेटे को डांटने फटकारने की बजाय युवक के परिजन पीड़िता के परिजनों से ही गाली गलौज करने लगे. यहां तक की पीड़िता के परिजनों को जान से मारने तक की धमकी भी दी गई.
पढ़ें- केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े खच्चरों की लीद से यात्री परेशान, हेली सेवा कंपनी भी कर रहीं मनमानी
जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं, पुलिस ने पीड़ता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करते हुए उसका मेडिकल कराया गया है. पुलिस अब न्यायालय में पीड़िता के 164 में बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है. वहीं, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके तमाम ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.