लक्सर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लक्सर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया गया. किसान विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में लक्सर सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने एल्बेंडाजोल की गोली खाकर शुभारंभ किया.
कृमि दिवस के मौके पर डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुसार एल्बेंडाजोल की गोली उपलब्ध करायी गई है. कोई भी बच्चा गोली खाने से वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां निशुल्क दी जा रही है, जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए.
पढ़ें: सुषमा स्वराज के निधन पर सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख, आखिरी बार 15 जून 2015 को आईं थी उत्तराखंड
डॉ. अनिल वर्मा ने कहा कि गुरुवार को सभी छात्र-छात्राएं खाना खाकर ही विद्यालय में आए. कोई भी खाली पेट न आए. खाली पेट एल्बेंडाजोल की गोली नहीं खिलाई जा सकती. उन्होंने कहा कि कृमि मुक्ति दिवस वाले दिन सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है.
वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने कहा कि स्वस्थ शरीर होना बहुत जरूरी है. इसीलिए छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि के अवसर पर गोली का सेवन जरूर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे तो उनका पढ़ने में भी मन लगेगा.