लक्सर: हरिद्वार जिले में नशे का कारोबार (Drug trade in Haridwar) खूब फल फूल रहा है. इस काले कारोबार में महिलाएं भी आगे हैं. ताजा मामला लक्सर से सामने आया है. जहां पुलिस ने एक महिला तस्कर को स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस महिला तस्कर को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने बालावाली तिराहे से एक महिला स्मैक तस्कर को दबोचा है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती शाम पुलिस बालावाली तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी पुलिस को देखकर एक महिला सकपका गई और भागने का प्रयास करने लगी. जिस पर पुलिस को शक हुआ और महिला को पकड़ (Woman Smack Smuggler Arrested in Laksar) लिया. सख्ती पूछताछ करने पर महिला के कब्जे से ढाई ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ.
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट (Laksar Kotwali incharge Yashpal Singh Bisht) ने बताया कि महिला तस्कर का नाम रुखसाना पत्नी शौकीन है. जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही खडंजा कुतुबपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है. आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है. जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला तस्कर, अवैध शराब भी हुई बरामद