लक्सर: कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति और सास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. प्रथम दृष्टया मामला जहर खाकर खुदकुशी का लग रहा है.
गंगदासपुर गांव निवासी प्रकाश ने लक्सर कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी सबीता देवी की शादी 2007 में मनोज के साथ थी. उनका कहना है कि उनकी बेटी ने कई बार अपनी ससुराल वालों की उसे प्रताड़ित करने की शिकायत की थी. लेकिन जब वह सबीता के ससुराल में पूछताछ करने तो वह माफी मांग कर अपना पल्ला झाड़ लेते थे.
प्रकाश ने बताया कि विगत दिनों 19 जून को सबीता के देवर अंकित ने शाम लगभग चार बजे फोन कर उन्हें बताया कि सबीता की तबीयत खराब है और उसे मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार में भर्ती किया गया है. लेकिन जब वह वहां पहुंचे, तब तक सबीता की मृत्यु हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि सबीता के पति और उसकी सास ने उनकी बेटी को प्रताड़ित कर मारा है.
पढ़ें: सर्विस के बाद हो रहा था ट्रायल, देखते ही देखते मिनटों में खाक हुई एक करोड़ की मर्सिडीज
प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र नेगी ने बताया कि सबीता के पिता प्रकाश की तहरीर के आधार पर ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी जांच जारी है. आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.