ETV Bharat / state

हरिद्वार में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से महिला झुलसी, हायर सेंटर रेफर

हरिद्वार के सप्त ऋषि चौकी के पास झुग्गी बस्ती के एक घर में आग लग गई. आग गैस सिलेंडर लीक होने के कारण लगी. हादसे में खाना बना रही महिला बुरी तरह झुलस गई. महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

woman scorched
महिला झुलसी
author img

By

Published : May 27, 2022, 7:22 AM IST

हरिद्वारः कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के सप्त ऋषि चौकी के पास स्थित झुग्गियों के एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण (Fire broke out due to gas cylinder leak) आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. वहीं, पत्नी को बचाने के चक्कर में पति का हाथ भी झुलस गया. महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सप्त ऋषि चौकी के पास एक बड़ी झुग्गी बस्ती है. इसमें ज्यादातर लोग रिक्शा चलाकर अपना गुजर-बसर करते हैं. वहीं, बस्ती में दीपक अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार देर रात वह 5 किलो का गैस सिलेंडर लेकर घर गए थे. जहां अभी वह घर के बाहर अपने बच्चों के साथ ही बैठे थे कि अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आई. अंदर उनकी पत्नी कविता आग की लपटों से घिरी हुई थी. उन्होंने तत्काल उसके ऊपर कपड़ा डाल आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के मुताबिक, महिला 50 प्रतिशत तक जली हुई है, जबकि उसके पति के दोनों हाथ जल गए हैं.
ये भी पढ़ेंः शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या को फंसाने की रची थी साजिश, आरोपी गोरखपुर से गिरफ्तार

क्या कहता है पति: कविता के पति का कहना है कि गैस सिलेंडर खत्म होने के बाद वह 5 किलो का सिलेंडर भरवा कर लाया था. सिलेंडर रसोई में रखने के बाद अभी वह बाहर ही गया था कि अचानक अंदर से चिल्लाने की आवाज आई. वह अंदर गया तो उसकी बीवी आग की लपटों में घिरी हुई थी. उसने उसके ऊपर कपड़ा डाल तत्काल आग बुझाई और उसे लेकर अस्पताल आया, उसके मुताबिक गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगी.

क्या कहते हैं चिकित्सक: इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अताउर रहमान का कहना है कि बर्निंग इंजरी के 2 मरीज आए हैं जिसमें महिला 40 से 50 प्रतिशत जबकि पुरुष करीब 10 प्रतिशत जला हुआ है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक आग लग गई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया है.

हरिद्वारः कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के सप्त ऋषि चौकी के पास स्थित झुग्गियों के एक घर में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण (Fire broke out due to gas cylinder leak) आग लग गई. आग की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. वहीं, पत्नी को बचाने के चक्कर में पति का हाथ भी झुलस गया. महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सप्त ऋषि चौकी के पास एक बड़ी झुग्गी बस्ती है. इसमें ज्यादातर लोग रिक्शा चलाकर अपना गुजर-बसर करते हैं. वहीं, बस्ती में दीपक अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार देर रात वह 5 किलो का गैस सिलेंडर लेकर घर गए थे. जहां अभी वह घर के बाहर अपने बच्चों के साथ ही बैठे थे कि अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आई. अंदर उनकी पत्नी कविता आग की लपटों से घिरी हुई थी. उन्होंने तत्काल उसके ऊपर कपड़ा डाल आग बुझाई और उसे अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के मुताबिक, महिला 50 प्रतिशत तक जली हुई है, जबकि उसके पति के दोनों हाथ जल गए हैं.
ये भी पढ़ेंः शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या को फंसाने की रची थी साजिश, आरोपी गोरखपुर से गिरफ्तार

क्या कहता है पति: कविता के पति का कहना है कि गैस सिलेंडर खत्म होने के बाद वह 5 किलो का सिलेंडर भरवा कर लाया था. सिलेंडर रसोई में रखने के बाद अभी वह बाहर ही गया था कि अचानक अंदर से चिल्लाने की आवाज आई. वह अंदर गया तो उसकी बीवी आग की लपटों में घिरी हुई थी. उसने उसके ऊपर कपड़ा डाल तत्काल आग बुझाई और उसे लेकर अस्पताल आया, उसके मुताबिक गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण आग लगी.

क्या कहते हैं चिकित्सक: इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अताउर रहमान का कहना है कि बर्निंग इंजरी के 2 मरीज आए हैं जिसमें महिला 40 से 50 प्रतिशत जबकि पुरुष करीब 10 प्रतिशत जला हुआ है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक आग लग गई. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देकर एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.