रुड़की: गंगनहर कोतवाली में बुधवार को पति-पत्नी और प्रेमिका के विवाद का मामला सामने आया है. पत्नी को अपने पति की तीसरी प्रेमिका के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद वो गंगनहर कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अलग रहता है और घर चलाने के लिए खर्च भी नहीं देता है, जिससे उसके सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है. वहीं पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर की रहने वाली महिला बुधवार को कोतवाली पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. उसके पति के कई महिलाओं से संबंध हैं.
पढ़ें- मदन कौशिक के PRO पर ठगी का आरोप, साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला ने बताया कि दो महिलाओं के साथ अवैध संबंध की जानकारी सामने आने पर पति को किसी तरह से समझाया. जिसके बाद कुछ दिनों तक पति ठीक रहा. लेकिन बीते कुछ दिनों से वो परिवार से अलग रहा है और घर चलाने का खर्च भी नहीं दे रहा है. वहीं, जब उसने इसकी छानबीन की तो पता चला कि उसके पति के तीसरी महिला से भी संबंध हो गए हैं, जिसके बाद परेशान होकर वह कोतवाली पहुंची है.
पुलिस ने उसके पति को कोतवाली बुलाया और उससे पूछताछ की तो पत्नी ने कोतवाली में ही पति को खरी-खोटी सुनाई, जिससे मौके पर जमकर हंगामा हुआ. वहीं पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया. पुलिस ने पति को हिरासत में मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.