ETV Bharat / state

लिव इन पार्टनर ने दिखा धोखा, बच्चा होने के बाद पीड़िता को छोड़ दिया - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार में महिला ने लिव इन रिलेशनशिप के पार्टनर पर ही यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है, लेकिन उसने उससे ये बात छुपाई थी और अब महिला का आरोपी से एक बेटा भी है.

लिव इन रिलेशनशिप
लिव इन रिलेशनशिप
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:13 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक महिला ने स्वास्थ्यकर्मी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पहले आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई साल तक शारीरिक संबंध बनाए और फिर जब उनसे एक बेटे को जन्म दिया तो वो शादी से मुकर गया. महिला का आरोप है कि उसे बाद में पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. दोनों सरकारी आवास में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

महिला का आरोप है कि लिव इन रिलेशनशिप के पार्टनर ने उसका यौन शोषण किया है. पीड़िता ने इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी स्वास्थ्य विभाग में तैनात है, जिसने पहले शादी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाई. इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.
ढ़ें- कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने ज्वालापुर चौक के पास स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आवास में ही उसे अपने साथ रखा. हालांकि आरोपी ने आस-पड़ोस में पीड़िता को अपनी पत्नी बताया हुआ था. पीड़िता के मुताबिक इस दौरान उनसे एक बेटे को भी जन्म दिया. इस बीच पीड़िता को पता चला कि जिसके साथ वो लिव इन रिलेशनशिप रहती और जो उसके बच्चे का बाप है वो पहले से ही शादीशुदा है.

पीड़िता के मुताबिक जैसे उसे आरोपी के पहले से ही शादीशुदा होने की खबर लगी तो उसने आरोपी पर पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का दवाब बनाया. पीड़िता के अनुसार आरोपी इसके लिए भी तैयार हो गया और लंबे समय शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा. आखिर में जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया और उसके साथ मारपीट भी की. साथ ही पीड़िता को जाने से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने परेशान होकर महिला आयोग की अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई है.

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक महिला ने स्वास्थ्यकर्मी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि पहले आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई साल तक शारीरिक संबंध बनाए और फिर जब उनसे एक बेटे को जन्म दिया तो वो शादी से मुकर गया. महिला का आरोप है कि उसे बाद में पता चला कि आरोपी पहले से ही शादीशुदा है. दोनों सरकारी आवास में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे.

महिला का आरोप है कि लिव इन रिलेशनशिप के पार्टनर ने उसका यौन शोषण किया है. पीड़िता ने इस मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी स्वास्थ्य विभाग में तैनात है, जिसने पहले शादी का झांसा देकर उससे नजदीकियां बढ़ाई. इसके बाद दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.
ढ़ें- कलयुगी बेटे ने रिश्ते को किया शर्मसार, मां को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने ज्वालापुर चौक के पास स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आवास में ही उसे अपने साथ रखा. हालांकि आरोपी ने आस-पड़ोस में पीड़िता को अपनी पत्नी बताया हुआ था. पीड़िता के मुताबिक इस दौरान उनसे एक बेटे को भी जन्म दिया. इस बीच पीड़िता को पता चला कि जिसके साथ वो लिव इन रिलेशनशिप रहती और जो उसके बच्चे का बाप है वो पहले से ही शादीशुदा है.

पीड़िता के मुताबिक जैसे उसे आरोपी के पहले से ही शादीशुदा होने की खबर लगी तो उसने आरोपी पर पत्नी को तलाक देकर उससे शादी करने का दवाब बनाया. पीड़िता के अनुसार आरोपी इसके लिए भी तैयार हो गया और लंबे समय शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण करता रहा. आखिर में जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी अपने वादे से मुकर गया और उसके साथ मारपीट भी की. साथ ही पीड़िता को जाने से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने परेशान होकर महिला आयोग की अध्यक्ष से मदद की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.