हरिद्वार: धर्मनगरी में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की चहलकदमी लगातार जारी है. ताजा मामला कनखल स्थित द्वारिका विहार फेस -2 कॉलोनी का है, जहां पर अचानक हाथी आने से हड़कंप मच गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वर्कआउट कर रहे युवाओं ने बनाया घटना का वीडियो: वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से जिम में वर्कआउट कर रहे युवा हाथी को देखकर उसका वीडियो बनाने लगते हैं और अफरा-तफरी का माहौल मच जाता है. जगदीशपुर क्षेत्र में लगातार हाथियों का दिखना जारी है. पहले तो इस क्षेत्र में ज्यादातर हाथी रातों में ही दिखा करते थे, लेकिन अब मानों हाथियों को भी आमजन की तरह कॉलोनी में सैर करने की आदत हो गई है.
ये भी पढ़ें: वन्यजीव प्राणी सप्ताह: राजाजी और जिम कॉर्बेट में मनाया गया हाथी दिवस, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
क्या कहते हैं अधिकारी: जब इस प्रकरण पर हरिद्वार के रेंजर डीबी नौटियाल से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि जगदीशपुर क्षेत्र में हाथियों का झुंड बार-बार आने का कारण गन्ने की खेती है. किसानों द्वारा उस पूरे क्षेत्र में ज्यादातर गन्ने की खेती की गई है. जिससे हाथी आकर्षित होते हैं. उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा लगातार किसानों से अपील की जा रही है कि वह अपनी खेती में बदलाव करें, लेकिन किसान ऐसा नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch Video: पौड़ी मोक्षण गांव में पहाड़ पर चढ़ा गजराज, लोग हैरान
ये भी पढ़ें: Elephant in danger! देशभर में 14 साल में 1,357 हाथियों की हुई असमय मौत, करंट से 898 ने तोड़ा दम, RTI में खुलासा