ऋषिकेश: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर आज ऋषिकेश पंहुची. वे शीशम झाड़ी स्थित श्री श्री रविशंकर के आश्रम में पंहुचीं और आयुष हवन के साथ-साथ पूजा अर्चना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर अहमदाबाद से हरिद्वार पंहुची. इस दौरान वे ऋषिकेश के शीशम झाड़ी में गंगा किनारे स्थित श्री श्री रविशंकर के आश्रम में आयुष हवन के साथ- साथ पूजा अर्चना की
ये भी पढें: धर्मनगरी पहुंचे साक्षी महाराज ने आचार्य बालकृष्ण से की मुलाकात, देश की जनसंख्या पर जताई चिंता
जसोदा बेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह पूरी तरह से आध्यात्मिक यात्रा है.
उन्होंने कहा कि वे चाहतीं हैं उनके पति व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खूब तरक्की करें और देश भी खूब आगे बढ़े. देश के युवा और माताएं बहनें भी बुलंदियों को छुएं यही कामना है. इस यात्रा का यही उद्देश्य है.