लक्सर: एक विवाहिता ने पति पर अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का लगाया. साथ ही जेठ और ननद के ऊपर मिलीभगत का आरोप लगाया. मामले में पीड़िता ने न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रखा. वहीं, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र की पीड़िता ने अपने पति शहराज के खिलाफ न्यायालय में अपना पक्ष रखा. पीड़िता ने बताया कि 13 मई 2020 को उसका निकाह शहराज निवासी बढेरी राजपूतान, थाना कलियर, जिला हरिद्वार में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था. निकाह की पहली रात से शहराज उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था. जिसे वह शुरू में तो सहन करती रही, लेकिन यह सिलसिला रुका नहीं. जिससे तंग आकर उसने यह बात अपनी अपनी ननद को बताई.
पीड़िता के शिकायत करने पर उसकी ननद ने पति-पत्नी का मामला बताकर बात टाल दिया. वहीं, पति की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने अपने जेठ से भी इसकी शिकायत की, लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं हुआ. वहीं, पति द्वारा लगातार अप्राकृतिक संबंध नाए जाने से पीड़िता की हालत खराब हो गई और वह बीमार हो गई. बीमार होने पर पीड़िता अपने मायके आ गई, जहां इलाज के बाद वह ठीक हो गई.
ये भी पढ़ें: टिहरी में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
जिसके बाद उसके पति ने फोन कर कहा अगर मेरे साथ आना है तो जैसे मैं चाहूंगा उसी तरह से संबंध बनाने पड़ेंगे. इस बात से दुखी होकर पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती सुनाई और ससुराल जाने से इनकार कर दिया. पीड़िता परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची और पुलिस को पति के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद पीड़िता न्यायालय के शरण में पहुंची.
न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पीड़िता पति, दो ननद और जेठ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया. कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया न्यायालय के आदेश पर विवाहिता की शिकायत पर पति शहराज, जेठ व दो ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.