ETV Bharat / state

हरिद्वार: गंगा में फंसे कांवड़िए के लिए 'देवदूत' बनी जल पुलिस, रेस्क्यू कर बचाई जान - हरिद्वार की ताजा खबरें

धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ मेला 2023 जारी है. जिसमें पूरे देश से भक्त कांवड़ लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी बीच जल पुलिस भी पूरी निष्ठा के साथ अपना कर्तव्य निभा रही है. गंगा नदी के तेज बहाव में फंसे हरियाणा के कांवड़िए का जल पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 12:38 PM IST

गंगा में फंसे कांवड़िए को जल पुलिस ने बचाया

हरिद्वार: कावड़ मेला 2023 शुरू होते ही गंगा में कांवड़ियों के बहने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं. ऐसे में जल पुलिस भी अपना काम मुस्तैदी से कर रही है. ताजा मामला बीती देर रात का है, जब गंगा में नहाते समय तेज बहाव के कारण एक कांवड़िए के हाथी पुल के नीचे चेन पकड़कर फंसे होने की सूचना. जिसके बाद जल पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़िए को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाला.

कोतवाली प्रभारी भावना केंथुरा ने बताया कि हर की पैड़ी के पास बने हाथी पुल के नीचे चेन पकड़कर एक कांवड़िए की फंसे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कांवड़िए को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कांवड़िए को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि कांवड़िए का नाम संजय है, जो रोहतक हरियाणा निवासी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले में जल पुलिस द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है. अब तक जल पुलिस द्वारा 20 से अधिक लोगों को गंगा में बहने से बचाया गया है.
ये भी पढ़ें: रुड़की में दो कावड़िए गंगनहर में डूबे, एक सोते हुए गिरा तो दूसरे का चाय पीते हुए पैर फिसला

बता दें कि इससे पहले रुड़की में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें दो कांवड़िए गंग नहर में गिर गए. जिसके बाद जल पुलिस और गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. दोनों कावड़िए दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: WATCH: हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, 20 लाख से ज्यादा भक्तों ने भरा गंगाजल

गंगा में फंसे कांवड़िए को जल पुलिस ने बचाया

हरिद्वार: कावड़ मेला 2023 शुरू होते ही गंगा में कांवड़ियों के बहने की सूचनाएं लगातार मिल रही हैं. ऐसे में जल पुलिस भी अपना काम मुस्तैदी से कर रही है. ताजा मामला बीती देर रात का है, जब गंगा में नहाते समय तेज बहाव के कारण एक कांवड़िए के हाथी पुल के नीचे चेन पकड़कर फंसे होने की सूचना. जिसके बाद जल पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़िए को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाला.

कोतवाली प्रभारी भावना केंथुरा ने बताया कि हर की पैड़ी के पास बने हाथी पुल के नीचे चेन पकड़कर एक कांवड़िए की फंसे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कांवड़िए को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कांवड़िए को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि कांवड़िए का नाम संजय है, जो रोहतक हरियाणा निवासी है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले में जल पुलिस द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है. अब तक जल पुलिस द्वारा 20 से अधिक लोगों को गंगा में बहने से बचाया गया है.
ये भी पढ़ें: रुड़की में दो कावड़िए गंगनहर में डूबे, एक सोते हुए गिरा तो दूसरे का चाय पीते हुए पैर फिसला

बता दें कि इससे पहले रुड़की में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. जिसमें दो कांवड़िए गंग नहर में गिर गए. जिसके बाद जल पुलिस और गोताखोर दोनों की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है. दोनों कावड़िए दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: WATCH: हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, 20 लाख से ज्यादा भक्तों ने भरा गंगाजल

Last Updated : Jul 7, 2023, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.