रुड़की: खानपुर विधानसभा क्षेत्र के मिलाप नगर ढंडेरा में पिछले 10 साल से पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोगों द्वारा बार-बार शिकायत करने के बाद भी जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन-प्रशासन तक ने सुध नहीं ली. खानपुर से सत्तापक्ष के विधायक भी सब कुछ जानने के बावजूद यहां रहने वाले लोगों को भगवान भरोसे छोड़े हुए हैं.
भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लगातार चार बार खानपुर क्षेत्र से विधायक हैं. लेकिन इस समस्या का समाधान कराने में वो विफल साबित हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह बार-बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर थक चुके हैं लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल पाया. चुनाव के समय नेता बड़े बड़े वादे कर यहां से चले जाते हैं, लेकिन चुनाव बाद सबकुछ भूल जाते हैं. जलभराव के कारण बच्चों सहित ग्रामीणों को रोजाना दिक्कतों से गुजरना पड़ता है.
![waterlogging in Dandera](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10773416_uk1.jpg)
![Roorkee Latest News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10773416_uk.jpg)
पढ़ें- IPL 2021: उत्तराखंड क्रिकेट के आकाश मधवाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बुलावा
बता दें कि 2013 में कांग्रेस की तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने 175 करोड़ की लागत से एक प्रोजेक्ट पास कराया था. लेकिन आजतक इस प्रोजेक्ट पर कोई काम नहीं हो पाया. इसके चलते यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.