हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार के अंतर्गत कुल 60 वार्ड आते हैं. हालांकि सभी वार्डों में साफ-सफाई की कोई खास व्यवस्था नहीं है. लेकिन कुछ वार्डों को आदर्श वार्ड का दर्जा मिला है. ऐसा ही एक वार्ड है 32, जो इसे अन्य वार्डों से अलग बनाता है. आज हम आपको ऐसे ही एक आदर्श वार्ड की खासियत बताते हैं, जहां के पार्षद ने स्थानीय लोगों की मदद से इसे आदर्श वार्ड बनाया है.
हरिद्वार नगर निगम का वार्ड नंबर 32 भगत सिंह चौक से शुरू होकर ज्वालापुर इंटर कॉलेज पर जाकर खत्म होता है. इस वार्ड की आबादी छह हजार से ज्यादा की है. इस वार्ड की खास बात यह है कि इस समय यह वार्ड हरिद्वार नगर निगम का आदर्श वार्ड बना हुआ है. यहां के पार्षद अनुज सिंह ने वार्ड में कई ऐसे विकास कार्य कराए हैं, जिनकी हर जगह तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं वार्ड में रहने वाले स्थानीय लोग भी पार्षद अनुज सिंह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए फूले नहीं समा रहे हैं.
पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ: निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई शुरू, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र हैं मौजूद
वार्ड नंबर 32 की सबसे खास बात यह है कि यह पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में है. पूरे वार्ड में करीब 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वो भी सरकारी खर्च पर नहीं, बल्कि पार्षद अनुज सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खुद लगवाए हैं. इतना ही नही वार्ड नंबर 32 में काफी समय से बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड की दिक्कत आ रही थी. जिसका पार्षद अनुज सिंह ने हल निकाला. तकरीबन 6 महीने स्थानीय लोगों के साथ श्रमदान करके उन्होंने बच्चों के खेलने के लिए ग्राउंड तैयार किया.
इसके अलावा उन्होंने पुरानी वेस्ट टाइल्स का इस्तेमाल कर नए तरह पैदल पथ का निर्माण कराया. जिसका कार्य अभी चल रहा है. साथ ही पूरे वार्ड में नशा मुक्ति, पानी के संरक्षण और स्वच्छता को लेकर वॉल पेंटिंग भी बनवाई गई है जिससे वार्ड स्वच्छ और सुंदर दिखे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिद्वार के किसी भी वार्ड में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, लेकिन उनका वार्ड नंबर-32 सीसीटीवी कैमरों से लैस है. साफ-सफाई की व्यवस्था भी अन्य वार्डों से काफी अच्छी है. नगर निगम के अलावा अलग से वॉलिंटियर्स भी लगे हुए हैं, जो वार्ड की सफाई व्यवस्था को देखते हैं.
पढ़ें- पेशवाई के रंग में रंगी धर्म नगरी, ढोल-दमाऊं की धुन पर नाच रहे साधु-संत
इतना ही नहीं वार्ड नंबर 32 के बच्चे भी पार्षद अनुज सिंह की प्रशंसा करते हुए नहीं थक रहे हैं. उनका कहना है कि आज जो ग्राउंड उन्हें मिला है, उसका सारा श्रेय पार्षद अनुज को जाता है.
वहीं वार्ड नंबर 32 के पार्षद अनुज सिंह का है कि जनता से सहयोग से ही उन्होंने ये सब किया है. आज बिना किसी सरकारी सहायता के उनका वार्ड सुरक्षित और सुंदर है. आगे भी वे इस तरह का प्रयास करते रहेंगे.
हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा ने भी पार्षद अनुज सिंह की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि पार्षद अनुज सिंह के काम से अन्य पार्षदों को भी सीख लेनी चाहिए कि कैसे बिना सरकारी मदद के अपने वार्ड को आप बेहतर बना सकते हैं.