हरिद्वार: जिले में बूढ़ी माता कनखल लक्सर रोड पर आज कृष्णा नगर व्यापार मंडल के व्यापारी एकत्र हुए. उन्होंने जल संस्थान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों का आरोप है कि कई बार अवगत कराने के बाद भी पेयजल लाइन में लीकेज को दूर नहीं किया जा रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
व्यापारी सुरेंद्र सपरा ने कहा कि जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी आम लोगों को रही परेशानियों के प्रति लापरवाह बने हुए हैं. पिछले कई दिनों से पेयजल लाइन में लीकेज बंद नहीं होने से हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. व्यापारियों ने बताया कि विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव सैनी को मामले को लेकर अवगत करा दिया था. उसके बावजूद लीकेज अभी तक बंद नहीं कराया गया है. हालांकि व्यापारियों के लीकेज बंद कराने की मांग को लेकर अभियंता ने विभाग के जेई से लोगों से संपर्क करने के लिए कहा था. लेकिन जेई द्वारा मामले में टालमटोल की जा रही है, जिससे हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है.
ये भी पढ़ें : झोपड़ियों में लगी आग, फायर बिग्रेड ने बमुश्किल पाया काबू
वहीं, व्यापारियों ने बताया कि लीकेज के बंद न होने के चलते लोक निर्माण विभाग को भी अपने कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है. व्यापारी नेता रमन चौधरी ने बताया कि यदि जलसंस्थान के अधिकारियों ने अपनी कार्यशैली नहीं बदली तो विभाग के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे.