ETV Bharat / state

दिल्ली के 'माचो मैन' को महिला ट्रैफिक पुलिस ने सिखाया सबक, सड़क पर कार खड़ी करके कर रहा था बहस

ट्रैफिक पुलिस की अपील के बावजूद हरिद्वार में गंगा स्नान को आ रहे लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. दिल्ली से आए एक शख्स ने सड़क पर कार पार्क की और स्नान करने चला गया. ट्रैफिक पुलिस ने टोका तो उसने महिला सिपाही के साथ खूब बहस की.

Haridwar traffic news
हरिद्वार ट्रैफिक समाचार
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 11:46 AM IST

महिला ट्रैफिक सिपाही और दिल्ली के युवक में हुई बहस

हरिद्वार: सपरिवार गंगा नहाने आए एक शख्स ने बीच सड़क कार खड़ी कर दी. खुद को दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए जमकर हंगामा किया. घटना हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा घाट की है.

सड़क पर कार खड़ी करके गंगा स्नान करने गया: चारधाम यात्रा और गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में धर्म नगरी की सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. हालात यह हैं कि लोगों को कई घंटे जाम में फंसना पड़ता है. इसे लेकर यातायात पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है. अपने परिवार के साथ दिल्ली से गंगा स्नान करने आए एक युवक ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी और परिवार के साथ गंगा नहाने चला गया.

चालान करने पर महिला पुलिस से उलझा दिल्ली का शख्स: मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने इस कार का चालान काटना चाहा तो इस युवक ने खुद को दिल्ली की यातायात पुलिस का सिपाही बताते हुए जमकर बवाल किया. हंगामा बढ़ते देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. इस दौरान खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए अमित कुमार नाम के इस युवक ने महिला कांस्टेबल के साथ खूब बहस की. आखिरकार यातायात पुलिस के आगे इसकी एक ना चली और यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया. यही नहीं यातायात पुलिस की महिला सिपाही की ओर से मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था का मखौल उड़ाने वाले 60 वाहनों का चालान, जारी रहेगी कार्रवाई

खुद को बताया दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल: हरिद्वार की एसपी ट्रैफिक रेखा यादव के अनुसार दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों से भी इसकी शिकायत की जायेगी. रेखा यादव ने कहा कि वीडियो में युवक द्वारा अपने आपको दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बताया जा रहा है, जिसके लिए वेरिफिकेशन किया जा रहा है. यदि यह सही साबित होता है, तो हमारे द्वारा पत्र भेजकर इसकी शिकायत की जाएगी. साथ ही महिला पुलिसकर्मी से भी पूरी वार्तालाप की जानकारी ली जा रही है. इसी के साथ रेखा यादव ने हरिद्वार आने वाले अन्य श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वह गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी करें. इधर उधर गाड़ी पार्क ना करें. इससे जाम की स्थिति बन जाती है. इससे आमजन को काफी समस्या होती है.

महिला ट्रैफिक सिपाही और दिल्ली के युवक में हुई बहस

हरिद्वार: सपरिवार गंगा नहाने आए एक शख्स ने बीच सड़क कार खड़ी कर दी. खुद को दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए जमकर हंगामा किया. घटना हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा घाट की है.

सड़क पर कार खड़ी करके गंगा स्नान करने गया: चारधाम यात्रा और गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में धर्म नगरी की सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है. हालात यह हैं कि लोगों को कई घंटे जाम में फंसना पड़ता है. इसे लेकर यातायात पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है. अपने परिवार के साथ दिल्ली से गंगा स्नान करने आए एक युवक ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी और परिवार के साथ गंगा नहाने चला गया.

चालान करने पर महिला पुलिस से उलझा दिल्ली का शख्स: मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने इस कार का चालान काटना चाहा तो इस युवक ने खुद को दिल्ली की यातायात पुलिस का सिपाही बताते हुए जमकर बवाल किया. हंगामा बढ़ते देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. इस दौरान खुद को दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल बताते हुए अमित कुमार नाम के इस युवक ने महिला कांस्टेबल के साथ खूब बहस की. आखिरकार यातायात पुलिस के आगे इसकी एक ना चली और यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया. यही नहीं यातायात पुलिस की महिला सिपाही की ओर से मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था का मखौल उड़ाने वाले 60 वाहनों का चालान, जारी रहेगी कार्रवाई

खुद को बताया दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल: हरिद्वार की एसपी ट्रैफिक रेखा यादव के अनुसार दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों से भी इसकी शिकायत की जायेगी. रेखा यादव ने कहा कि वीडियो में युवक द्वारा अपने आपको दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बताया जा रहा है, जिसके लिए वेरिफिकेशन किया जा रहा है. यदि यह सही साबित होता है, तो हमारे द्वारा पत्र भेजकर इसकी शिकायत की जाएगी. साथ ही महिला पुलिसकर्मी से भी पूरी वार्तालाप की जानकारी ली जा रही है. इसी के साथ रेखा यादव ने हरिद्वार आने वाले अन्य श्रद्धालुओं से भी अपील की कि वह गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी करें. इधर उधर गाड़ी पार्क ना करें. इससे जाम की स्थिति बन जाती है. इससे आमजन को काफी समस्या होती है.

Last Updated : Jun 6, 2023, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.