ETV Bharat / state

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, SDM से जांच की मांग - Lalchand Wala Villagers laksar

लक्सर के लालचंदवाला गांव के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. इससे गरीब परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने एसडीएम से जांच की मांग की है.

Pradhan_ mantri _awas_ yojana
प्रधानमंत्री आवास योजना
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 9:04 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 9:46 AM IST

लक्सर: विकासखंड खानपुर ब्लॉक के लालचंद वाला गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से गरीब पात्र लोगों को दूर रखने व अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर एक ग्रामीण महिला ने उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है.

महिला ने पत्र में लिखा है कि वह एक विधवा गरीब महिला है. उसके चार बच्चे नाबालिग हैं और वह झोपड़ी में निवास करती है. उसने लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में उसका नाम पहले से चल रहा था. जिसे ग्राम सचिव द्वारा आखिरी लिस्ट में यह बता कर निकाल दिया गया कि उसके पास पक्का मकान पहले से ही है. महिला ने उप जिलाधिकारी से जांच की मांग की है. महिला ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कि जाए. जो भी इसमें आरोपी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ.

महिला का कहना है कि वह वर्तमान में भी झोपड़ी में ही निवास करती है. मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण बमुश्किल कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में उसका नाम चल रहा था. जिसे ग्राम सचिव द्वारा निकाल दिया गया है. ग्रामीणों ने भी इस पूरे मामले की उप जिलाधिकारी से जांच की मांग की है.

पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद में बोले CM धामी- उत्तराखंड का समग्र विकास हमारा एजेंडा

इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी लक्सर वैभव गुप्ता का कहना है कि इसमें संबंधित खंड विकास अधिकारी से उनके द्वारा बात की गई है. उन्होंने कहा है कि आवास योजना के तहत जो सर्वे होता है, वह पहले ही हो चुका है. इसमें आवासों का जो आवंटन होता है, वह उच्च स्तर से होता है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.

लक्सर: विकासखंड खानपुर ब्लॉक के लालचंद वाला गांव के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से गरीब पात्र लोगों को दूर रखने व अपात्र लोगों को आवास योजना का लाभ देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर एक ग्रामीण महिला ने उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है.

महिला ने पत्र में लिखा है कि वह एक विधवा गरीब महिला है. उसके चार बच्चे नाबालिग हैं और वह झोपड़ी में निवास करती है. उसने लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में उसका नाम पहले से चल रहा था. जिसे ग्राम सचिव द्वारा आखिरी लिस्ट में यह बता कर निकाल दिया गया कि उसके पास पक्का मकान पहले से ही है. महिला ने उप जिलाधिकारी से जांच की मांग की है. महिला ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कि जाए. जो भी इसमें आरोपी पाया जाए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ.

महिला का कहना है कि वह वर्तमान में भी झोपड़ी में ही निवास करती है. मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण बमुश्किल कर रही है.

ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में उसका नाम चल रहा था. जिसे ग्राम सचिव द्वारा निकाल दिया गया है. ग्रामीणों ने भी इस पूरे मामले की उप जिलाधिकारी से जांच की मांग की है.

पढ़ें: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स संवाद में बोले CM धामी- उत्तराखंड का समग्र विकास हमारा एजेंडा

इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी लक्सर वैभव गुप्ता का कहना है कि इसमें संबंधित खंड विकास अधिकारी से उनके द्वारा बात की गई है. उन्होंने कहा है कि आवास योजना के तहत जो सर्वे होता है, वह पहले ही हो चुका है. इसमें आवासों का जो आवंटन होता है, वह उच्च स्तर से होता है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.

Last Updated : Sep 23, 2021, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.