लक्सरः कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद कोरोना वॉरियर्स मैदान में हैं. डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी और सफाईकर्मी योद्धा की तरह ड्यूटी निभा रहे हैं, जिनका जगह-जगह सम्मान हो रहा है. इसी कड़ी में लक्सर के अजीतपुर गांव में ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाए और जोरदार स्वागत किया.
हरिद्वार के अजीतपुर गांव में ग्रामीणों ने अपने घरों से बाहर निकलकर पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं ने अपने घरों की छतों से पुष्प वर्षा कर उनका हौसला बढ़ाया. प्रेस क्लब के अध्यक्ष इतेश धीमान ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुलिस दिन-रात मैदान में डटी है. प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ लोगों के लिए व्यवस्थाएं जुटा रहा है. ऐसे में उनका सम्मान जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः देवप्रयाग में हुआ 'कोरोना वॉरियर्स' का सम्मान
वहीं, लक्सर प्रेस क्लब के सचिव कृष्णकांत शर्मा ने लोगों से सरकार की ओर से जारी गाइड लाइंस का पालन करने की अपील की. साथ ही सभी लोगों को अपने घर पर ही रहने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी लोग धैर्य बनाकर रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.