हरिद्वार: भीषण गर्मी ने लोगों का पहले ही बुरा हाल किया है. इसके ऊपर अब पेयजल की किल्लत स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक के ग्राम सराय में पानी की कमी से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है. गर्मी बढ़ने से पानी की मांग भी बढ़ रही है. इस बढ़ती मांग के विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों में जल संस्थान विभाग पानी की आपूर्ति करने में नाकाम साबित हो रहा है. इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है.
ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जल पूर्ति सुचारू रूप से करने की मांग की. बहादराबाद ब्लॉक के सराय गांव में मौजूद पानी की टंकी से उत्तरी इलाके में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, जिस वजह से उत्तरी इलाके के उपभोक्ताओं को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. लगातार हो रही परेशानी के कारण आज ग्रामीणों ने जल संस्थान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीण अकरम अंसारी ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुचारू नहीं है.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में आशीष गांव ने पशुपालन से बदली माली हालत, युवाओं के लिए बने प्रेरणा
उन्होंने बताया कि लोगों ने कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को शिकायत भी की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में मजबूरन लोग प्रदर्शन करने को विवश हैं. अब देखना होगा कि संबंधित विभाग कब तक पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों की परेशानी का समाधान करता है.