ETV Bharat / state

रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

अभी तक की किसी भी सरकार ने इस मार्ग को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है. पूरे क्षेत्र में सड़क निर्माण के होर्डिंग तो लगा दिए गए हैं, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है.

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर दी चेतावनी
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर दी चेतावनी
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:59 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 7:52 AM IST

हरिद्वार: श्यामपुर स्थित पुरानी हरिद्वारी मार्ग निर्माण को लेकर स्थानीय निवासी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से यहां के निवासियों में आक्रोश है. अब यहां के लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हैं. लोगों ने जिला पंचायत और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांगड़ी गांव स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यभूमि और गाजीवाली गांव में 13 स्वतंत्रता सेनानी होने के बाद भी क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है. अभी तक की किसी भी सरकार ने इस मार्ग को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है. पूरे क्षेत्र में सड़क निर्माण के होर्डिंग तो लगा दिए गए हैं, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में अब आक्रोश देखने को मिल रहा है. यहां के लोग सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं.

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर दी चेतावनी

स्थानीयों का कहना है कि वे सड़क निर्माण को लेकर धरने पर बैठे हैं. वे चाहते हैं कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द हो, इस सड़क के बनने से गांव के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. अगर सड़क का निर्माण नहींं किया जाता है तो गांव के सभी लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे. जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक गांव के लोग किसी को वोट नहीं करेंगे और ना ही गांव में किसी नेता को आने देंगे.

रोड नहीं तो वोट नहीं
रोड नहीं तो वोट नहीं

ये भी पढ़ें: सिंचाई मंत्री महाराज ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, किसानों को मिलेगा लाभ

स्थानीयों का कहना है कि पुरानी हरिद्वारी मार्ग का निर्माण आज तक नहीं हो सका है. हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं कि सड़क की हालत बद से बदतर है. कुछ समय पूर्व इस सड़क को कुंभ मेला के कार्यों में बनाने की बात की जा रही थी और इसके लिए पैसा भी मंजूर हो चुका है, लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

इस सड़क निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी आश्वासन दिया था, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी कार्य नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में राजनेताओं द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए गए कि सड़क का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन रोड निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया है. जिसके बाद उन्होंने निर्णय लिया है कि जब तक रोड का निर्माण शुरू नहीं हो जाता, तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो वे जनता से आग्रह करेंगे कि चुनाव का बहिष्कार करें. यह धरना किसी के खिलाफ नहीं है यह सिर्फ विकास ना होने के खिलाफ है.

हरिद्वार: श्यामपुर स्थित पुरानी हरिद्वारी मार्ग निर्माण को लेकर स्थानीय निवासी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से यहां के निवासियों में आक्रोश है. अब यहां के लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हैं. लोगों ने जिला पंचायत और विधानसभा चुनाव के बहिष्कार और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांगड़ी गांव स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यभूमि और गाजीवाली गांव में 13 स्वतंत्रता सेनानी होने के बाद भी क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है. अभी तक की किसी भी सरकार ने इस मार्ग को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई है. पूरे क्षेत्र में सड़क निर्माण के होर्डिंग तो लगा दिए गए हैं, लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में अब आक्रोश देखने को मिल रहा है. यहां के लोग सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं.

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर दी चेतावनी

स्थानीयों का कहना है कि वे सड़क निर्माण को लेकर धरने पर बैठे हैं. वे चाहते हैं कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द हो, इस सड़क के बनने से गांव के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. अगर सड़क का निर्माण नहींं किया जाता है तो गांव के सभी लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे. जब तक सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक गांव के लोग किसी को वोट नहीं करेंगे और ना ही गांव में किसी नेता को आने देंगे.

रोड नहीं तो वोट नहीं
रोड नहीं तो वोट नहीं

ये भी पढ़ें: सिंचाई मंत्री महाराज ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, किसानों को मिलेगा लाभ

स्थानीयों का कहना है कि पुरानी हरिद्वारी मार्ग का निर्माण आज तक नहीं हो सका है. हम लंबे समय से देखते आ रहे हैं कि सड़क की हालत बद से बदतर है. कुछ समय पूर्व इस सड़क को कुंभ मेला के कार्यों में बनाने की बात की जा रही थी और इसके लिए पैसा भी मंजूर हो चुका है, लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है.

इस सड़क निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी आश्वासन दिया था, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी कार्य नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में राजनेताओं द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग लगा दिए गए कि सड़क का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन रोड निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया है. जिसके बाद उन्होंने निर्णय लिया है कि जब तक रोड का निर्माण शुरू नहीं हो जाता, तब तक वे अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे. अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो वे जनता से आग्रह करेंगे कि चुनाव का बहिष्कार करें. यह धरना किसी के खिलाफ नहीं है यह सिर्फ विकास ना होने के खिलाफ है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.