हरिद्वार: उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) और कनखल पुलिस (Kankhal Police) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ₹10 हजार के इनामी वांटेड इकराम (10 thousand prize wanted Ikram) उर्फ लाला को सहारनपुर से गिरफ्तार किया. नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है.
नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देकर इकराम लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. आरोपी पर दस हजार का इनामी भी घोषित किया गया था. आरोपी को एसटीएफ और कनखल पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कनखल में नकबजनी की घटना को अंजाम देने के आरोप में इकराम उर्फ लाला पुत्र इस्लाम, निवासी ग्राम चांदपुर, थाना गागलहेडी, सहारनपुर यूपी फरार चल रहा था. आरोपी के हत्थे न चढ़ने पर उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
रविवार सुबह एसटीएफ और कनखल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को खाताखेडी गांव, जिला सहारनपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ भगवानपुर और रायवाला में नकबजनी और गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कई मुकदमें दर्ज हैं. आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारी, गहने लेकर कलियुगी मां प्रेमी संग हुई फुर्र
वहीं, सिडकुल थाना क्षेत्र में बाग में मजदूरी के बहाने महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार 10 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. जबकि 10 हजार के दो इनामी आरोपी अभी भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार करीब पांच माह पहले सिडकुल में डेन्सो चौक के पास एक महिला को बाग में मजदूरी करने के बहाने ले जाकर हजारा ग्रंट निवासी वाजिद, अब्दुल और पीरू ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आ रहे थे.
तीनों फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पिछले सप्ताह एक आरोपी वाजिद को पुलिस ने उसी के घर से पकड़ा था, लेकिन परिवार की महिलाओं और अन्य लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर उसे छुड़ाकर भगा दिया था.
जिसको लेकर पुलिस ने दो महिला सहित चार नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसमें वाजिद के भाई अब्दुल को आज शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि 10 हजार का इनामी अब्दुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.