हरिद्वार: प्रदेश भर में परिवहन कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है. जिसका असर हरिद्वार के एआरटीओ कार्यालय पर भी देखने के लिए मिल रहा है. एआरटीओ कार्यालय में अपने जरूरी कामों से पहुंच रहे लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. विभाग के सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर डटे हुए हैं.
आरटीओ कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, वे धरना खत्म नहीं करेंगे. हालांकि, कर्मचारियों के धरने से आम जनता को खासी दिक्कतें हो रही हैं. अपनी गाड़ी को लेकर कागज से रिलेटेड कार्य कराने आए मोहम्मद रिजवान का कहना है कि उन्हें इस हड़ताल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
ये भी पढ़ें: HC ने गृह सचिव और जेल महानिदेशक को लगाई फटकार, जेल मामले में 7 दिसंबर तक मांगी रिपोर्ट
मोहम्मद ने कहा कि वह गाड़ी के कुछ कागजातों से रिलेटेड कार्य कराने आये थे, लेकिन कोई भी यहां पर सही जानकारी नहीं दे रहा है. इतना ही नहीं कर्मचारियों को कहना है कि जब तक हड़ताल खत्म नहीं होती है, हम किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं करेंगे.