हरिद्वारः प्रसिद्ध कांवड़ यात्रा आगामी 17 जुलाई से शुरू होने जा रही है. यात्रा के मद्देनजर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इस बार कांवड़ यात्रा खास रहने वाला है. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर इस बार उत्तराखंड सरकार कांवड़ मेले में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा करने का फैसला लिया है. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी विभागों के साथ बैठक कर मेले को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में मेले से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में प्लास्टिक के पानी की बोतलों के वितरण पर मंत्री नाराज दिखाई दिए. जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि बीते साल करीब ढाई करोड़ कांवड़िए हर की पैड़ी से गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों को रवाना हुए थे. इस बार यह संख्या 3 करोड़ से ऊपर पहुंचने का अंदेशा है. लिहाजा आगामी 17 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि कांवड़ के मद्देनजर रेलवे को उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. इस बार कांवड़ियों को गंगनहर पटरी से गुजारा जाएगा. मेले के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात जाम ना हो इसके लिए भी पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण कर रही कंपनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि कांवड़ मेले में सुरक्षा के अलावा स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः आयुष विभाग में फंसा फार्मासिस्टों की नियुक्ति का मामला, हो सकती है विजिलेंस जांच
गौर हो कि बीते साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई थी. इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने भी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा करने का एलान किया है. पर्यटन मंत्री ने कहा कि कांवड़ मेला आस्था का बड़ा केंद्र है. उत्तराखंड सरकार इस बार हरिद्वार आने वाले सभी कांवड़ियों का स्वागत करते हुए उनके ऊपर पुष्प वर्षा करेगी. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि हम प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं. कांवड़ मेले में सभी प्रकार की प्लास्टिक से बनी वस्तु पर बैन किया जाएगा.
वहीं, जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर एक बैठक कांवड़ मेले को लेकर पहले ही आयोजित की जा चुकी है. आगामी 5 जुलाई को मुख्यमंत्री भी कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार में बैठक करने पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार बीते साल के मुकाबले पानी, शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं की उचित व्यवस्था की जाएगी. जो भी कमियां हैं, उन्हें समय रहते ही दूर किया जाएगा. साथ ही कहा कि कांवड़ मेले को लेकर यूपी और हरिद्वार के पड़ोसी जिले के अधिकारियों को बुलाकर भी वार्ता की जाएगी.