ETV Bharat / state

रुड़कीः सिविल अस्पताल में बल्ड सैंपल देने पहुंचीं आशा कार्यकर्ताओं का हंगामा, जानें पूरा मामला

ब्लड सैंपल देने रुड़की सिविल अस्पताल पहुंची आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. आशाओं का कहना है कि उनसे ब्लड सैंपल के तौर पर 50-50 रुपए लिए जा रहे हैं जो कि गलत है. उधर अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि खून जांच निःशुल्क है.

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 11:08 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की: हरिद्वार के सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) में शनिवार को सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. क्षेत्र की सभी आशाओं को खून की जांच के लिए अस्पताल बुलाया गया था. जब आशाएं खून के नमूने देने लगी तो सैंपल ले रहे युवकों ने प्रति आशा से 50 रुपए मांगे, जिस पर कुछ आशाओं ने तो रुपए दे दिए, लेकिन अधिकांश आशाओं ने इसका विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख निजी लैब के कर्मचारी मौके से भाग निकले. अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशाओं की खून की जांच (blood test of asha workers) कराई जा रही है. इसमें आशा का ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन जांचा जा रहा है. आशा फैसिलिटेटर ने सभी आशाओं को शनिवार को खून की जांच के लिए रुड़की सिविल अस्पताल के रैन बसेरा में बुलावा था. जैसे ही आशाएं अस्पताल के रैन बसेरा पहुंची तो वहां पर सरकारी अस्पताल के बजाए निजी पैथोलॉजी लैब के चार कर्मचारी बैठे हुए थे. उन्होंने आशाओं के खून के नमूने लेने शुरू कर दिए. साथ ही खून जांच के नाम पर 50-50 रुपए भी जमा करने लगे. इस दौरान रुपए लेने पर कुछ आशाएं भड़क गईं.
ये भी पढ़ेंः महिला श्रद्धालु की तबीयत खराब होने से मौत, परिजनों संग जा रही थी बदरीनाथ धाम

आशा एसोसिएशन की अध्यक्ष शोभा भट्टनागर (Asha Association President Shobha Bhattanagar) ने अन्य आशाओं से रुपए लेने का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. आशाओं ने सवाल किया कि उनसे किस बात के रुपए लिए जा रहे हैं. वहीं, जब इस मामले की जानकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल को लगी तो उन्होंने तुरंत ही मामले का संज्ञान लेते हुए सेशन साइट इंचार्ज रामकेश गुप्ता को मौके पर भेजा. लेकिन तब तक निजी पैथोलॉजी लैब के कर्मचारी फरार हो चुके थे. सीएमएस डॉ. संजय कंसल का कहना है कि खून की जांच अस्पताल की ओर से की जानी है, जो पूरी तरह से निःशुल्क है.

रुड़की: हरिद्वार के सिविल अस्पताल (Roorkee Civil Hospital) में शनिवार को सैकड़ों आशा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. क्षेत्र की सभी आशाओं को खून की जांच के लिए अस्पताल बुलाया गया था. जब आशाएं खून के नमूने देने लगी तो सैंपल ले रहे युवकों ने प्रति आशा से 50 रुपए मांगे, जिस पर कुछ आशाओं ने तो रुपए दे दिए, लेकिन अधिकांश आशाओं ने इसका विरोध किया और हंगामा शुरू कर दिया. मामला बिगड़ता देख निजी लैब के कर्मचारी मौके से भाग निकले. अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशाओं की खून की जांच (blood test of asha workers) कराई जा रही है. इसमें आशा का ब्लड ग्रुप और हीमोग्लोबिन जांचा जा रहा है. आशा फैसिलिटेटर ने सभी आशाओं को शनिवार को खून की जांच के लिए रुड़की सिविल अस्पताल के रैन बसेरा में बुलावा था. जैसे ही आशाएं अस्पताल के रैन बसेरा पहुंची तो वहां पर सरकारी अस्पताल के बजाए निजी पैथोलॉजी लैब के चार कर्मचारी बैठे हुए थे. उन्होंने आशाओं के खून के नमूने लेने शुरू कर दिए. साथ ही खून जांच के नाम पर 50-50 रुपए भी जमा करने लगे. इस दौरान रुपए लेने पर कुछ आशाएं भड़क गईं.
ये भी पढ़ेंः महिला श्रद्धालु की तबीयत खराब होने से मौत, परिजनों संग जा रही थी बदरीनाथ धाम

आशा एसोसिएशन की अध्यक्ष शोभा भट्टनागर (Asha Association President Shobha Bhattanagar) ने अन्य आशाओं से रुपए लेने का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. आशाओं ने सवाल किया कि उनसे किस बात के रुपए लिए जा रहे हैं. वहीं, जब इस मामले की जानकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल को लगी तो उन्होंने तुरंत ही मामले का संज्ञान लेते हुए सेशन साइट इंचार्ज रामकेश गुप्ता को मौके पर भेजा. लेकिन तब तक निजी पैथोलॉजी लैब के कर्मचारी फरार हो चुके थे. सीएमएस डॉ. संजय कंसल का कहना है कि खून की जांच अस्पताल की ओर से की जानी है, जो पूरी तरह से निःशुल्क है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.